फ्लिपकार्ट Big Shopping Days Sale में विभिन्न स्मार्टफोन पर आकर्षक डिस्काउंट मिलेंगे। ये सेल इस महीने की 19 तारीख यानी 19 मार्च से शुरू हो रही है। चार दिनों तक चलने वाली Big Shopping Days Sale 22 मार्च को खत्म हो जाएगी। इस सेल में हाल में लॉन्च हुआ iQOO 3 स्मार्टफोन डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध है। बता दें कि ये सेल फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए पहले खुल जाएगी। iQOO 3 एक मिड रेंज प्रीमियम 5जी स्मार्टफोन है, जो Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ आता है। Also Read - Flipkart BIG SHOPPING DAYS: 19 मार्च से Realme, Xiaomi, Vivo, Samsung, iPhone के इन स्मार्टफोन पर मिलेगा डिस्काउंट
Big Shopping Days Sale में मिलेगा ये ऑफर
कंपनी SBI credit कार्ड होल्डर्स को 1500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट प्रदान कर रही है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मिलता है। iQOO 3 स्मार्टफोन पर ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, जिसकी मदद से वह 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी प्रीपेड खरीद पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। याद रहे कि उपभोक्ता एक्सचेंज ऑफर या फिर प्रीपेड पर्चेज ऑफर दोनों में से एक का ही लाभ उठा सकते हैं। Also Read - iQOO 3 स्मार्टफोन की पहली सेल आज, जानें कीमत और सेल ऑफर्स
iQOO 3 की कीमत
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन मॉडल में पेश किया है। जिसमें दो 5G और एक 4G मॉडल है। iQOO 3 5G वेरिएंट की भारत में कीमत 44,900 रुपये है। यह कीमत इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की है। iQOO 3 का 4G वेरिएंट 36,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत इसके 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज की है। कंपनी ने इसका एक 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरे वेरिएंट भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 39,990 रुपये है। Also Read - iQOO 3 5G स्मार्टफोन कल भारत में सेल के लिए होगा उपलब्ध, इस कीमत में खरीदें
iQOO 3 स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ 6.4-inch full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन के बैक में 48मेगापिक्सल का मेन शूटर कैमरा दिया है। इसमें अल्ट्रावाइड, डेप्थ और टेलीफोटो के लिए डेडिकेटिड सेंसर है। सेकंडरी कैमरा 13मेगापिक्सल 20X जूम और तीसरा कैमरा सेंसर 13मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस के साथ है। इसके साथ ही चौथा सेंसर बुके इफेक्ट के लिए है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कंपनी ने फोन में 4,400mAh की बैटरी दी है, जो 55w फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। यह फोन 50% चार्ज महज 15 मिनट में हो जाता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को पंच होल डिस्प्ले के साथ पेश किया है। डिवाइस में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इसमें UFS 3.1 स्टोरेज के साथ LPDDR5 RAM है। iQOO 3 में गेमर्स के लिए टच बटन दिए हैं। इन बटन को यूजर्स कस्टमाइज्ड कर पाएंगे। इसमें गेमिंग एक्सपीरिएंस बढ़ाने के लिए कई फीचर दिए गए हैं। iQOO 3 में क्वार्ड रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Features | Vivo IQOO 3 |
---|---|
Price | 36990 |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 865 SoC |
OS | Android 10 |
Display | Bezelless Display with punch-hole display, Super AMOLED, Capacitive Touchscreen, Multi-touch-6.44 inches (16.36 cm)-1080 x 2400 pixels |
Internal Memory | 6 GB RAM and 128 GB internal storage |
Rear Camera | 48+13+13+2 MP |
Front Camera | 16 MP f/2.4 |
Battery | 4440 mAh |