iQoo 9T 5G जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। फिलहाल, कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन डेट रिवील करने से पहले यह फोन Amazon India पर लिस्ट हो गया है। अमेजन लिस्टिंग से फोन के डिजाइन की झलक देखने को मिली है, जो कि iQoo 9 Pro और iQoo 7 Legend जैसा ही है। Also Read - iQOO 9T फोन की लॉन्च डेट आई सामने, ब्लैक कलर वेरिएंट की दिखी झलक
iQoo 9T 5G list on Amazon India
Amazon India वेबसाइट पर iQoo 9T 5G फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की गई है। हालांकि, इस लिस्टिंग से फोन की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है। डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पर BMW Motorsport जैसा डिजाइन देखा गया है, जिसमें तीन कलर ब्लू, ब्लैक और रेड कलर की स्ट्राइप मौजूद है। Also Read - iQOO 9T का Hands-On वीडियो लीक, जल्द भारत में होगा लॉन्च
iQoo 9T 5G में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
इसके अलावा, आइकू 9टी 5जी फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। इस फोन के बैक कैमरा में 40x डिजिटल जूम का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ फोन के कैमरा मॉड्यूल में Vivo’s V1+ imaging chip की ब्रांडिंग भी देखी गई है। Also Read - iQOO Z6 SE जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, कंपनी की वेबसाइट पर हुआ स्पॉट
अमेजन लिस्टिंग में टीज किया गया है कि आइकू 9टी फोन पावरफुर प्रोसेसर, पावरफुल चार्जिंग और पावरफुल कैमरा के साथ आएगा। आने वाले दिनों में इन सभी फीचर्स की जानकारी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर टीज कर दी जाएगी।
पिछले ही दिनों जानकारी सामने आई थी कि iQoo 9T 5G फोन भारत में जुलाई के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, फोन के सभी फीचर्स ऑनलाइन सामने नहीं आएं हैं।
iQoo 9 सीरीज का चौथा फोन होगा iQoo 9T 5G
आपको बता दें, आइकू 9टी 5जी फोन iQoo 9 सीरीज का चौथा स्मार्टफोन होगा। फरवरी महीने में iQoo 9 सीरीज के तहत iQoo 9, iQoo 9 Pro और iQoo 9 SE जैसे स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। माना जा रहा है कि नया फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज मिल सकती है।
iQoo 10 सीरीज 19 जुलाई को होगी लॉन्च
iQOO 10 सीरीज चीन में 19 जुलाई को लॉन्च होगी। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं, जो iQoo 10 और iQoo 10 Pro होंगे। लीक की मानें, तो यह फोन 200W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ दस्तक देंगे। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि यह सीरीज Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगी।