Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने हाल में ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज किया है। यह अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO 3 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। iQOO ने चाइनीज सोशल मीडिया वेबसाइट Weibo पर पोस्टर शेयर करते इस फोन को टीज किया है। iQOO ने ऐलान किया है कि वह भारत में जल्द ही 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। iQOO की ओर से शेयर किए गए पोस्टर में इस अपकमिंग स्मार्टफोन का ऑफिशियल नाम रिवील नहीं किया गया है। हालांकि इस पोस्टर में कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह नया स्मार्टफोन UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। Also Read - MWC 2020 : ओप्पो 22 फरवरी को लॉन्च करेगी Oppo Find X2 स्मार्टफोन
iQOO 3 specifications (rumoured)
अब तक लीक स्पेसिफिकेशंस के मुताबिक iQOO 3 स्मार्टफोन में 6.4-इंच की full-HD+ (1080×2400 pixels) है। खबरों के मुताबिक यह Samsung AMOLED डिस्प्ले हो सकती है जिसमें सेल्फी के लिए पंच होल डिजाइन दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 865 SoC के साथ 5G सपोर्ट और क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप के साथ 48-मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन में 4,410mAh की बैटरी दी जा सकती है जो कि 55W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। Also Read - MWC 2020 : Realme पेश कर सकता है 5G सपोर्टेबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Vivo ने कुछ दिनों पहले Super FlashCharge टेक्नोलॉजी के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया था। खबरों के मुताबिक Vivo इस 55W चार्जिंग को नेक्स्ट जेनेरेशन iQOO फोन के साथ लॉन्च कर सकती है। चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C के डाटाबेस में Vivo का फोन 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है। Also Read - Huawei P40, P40 Pro और P40 Lite स्मार्टफोन 26 मार्च को होंगे लॉन्च
Vivo अपने ब्रांड iQoo को भारत में सेपरेट ब्रांड के तौर पर लॉन्च कर रही है। यह जानकारी Gadgets 360 को iQOO के इंडिया डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में दी है। इन्होंने यह भी बताया कि वे नए स्मार्टफोन को Android 10 पर बेस्ड कस्टम इंटरफेस के साथ लॉन्च करेंगे।