iQOO Neo 5 भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। दअरसल, लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फोन को हाल में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन मिला है। इससे संकेत मिलते हैं कि iQOO के इस फोन को जल्द इंडियन मार्केट में उतारे जाने की तैयारी है। चीन में इस स्मार्टफोन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। इसमें Qualcomm Snapdragon 870 SoC, 12GB तक RAM, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 66W फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियां हैं। iQOO Neo 5 को भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 7 के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Also Read - Upcoming Smartphone in April: सबसे सस्ते 5G से लेकर प्रीमियम तक Samsung, Xiaomi, iQOO, Oppo के ये स्मार्टफोन होने वाले हैं लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट
फेमस टिप्सटर मुकुल शर्मा ने एक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है, जिसमें BIS साइट पर iQOO फोन की लिस्टिंग दिखाई गई है। फोन मॉडल नंबर I2012 के साथ लिस्ट किया गया है, जो iQOO Neo 5 से संबंधित है। बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर भी iQOO की पैरेंट कंपनी Vivo के नाम से इसी मॉडल नंबर की कई एंट्री हैं। Also Read - 48MP कैमरे, 4400mAh बैटरी और 12GB RAM वाला iQOO Neo 5 भारत में हो सकता है iQOO 7 के नाम से लॉन्च, Amazon पर लिस्ट हुआ फोन
दूसरी ओर, पिछले महीने iQOO ने भारत में iQoo 7 के लॉन्च को टीज किया था। कंपनी ने पुष्टि की है कि इसकी कीमत 40 हजार रुपये से कम होगी। इस फोन को चीन में जनवरी में लॉन्च किया गया था। यह Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आता है। माना जा रहा है कि कंपनी iQOO Neo 5 को भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 7 के साथ ही लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। Also Read - iQOO 7 हो सकता है इस फोन का रिब्रांडेड वर्जन, फीचर्स में हो सकती है कटौती
iQOO Neo 5 की कीमत
iQOO Neo 5 को चीन में तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 8GB + 128GB वेरिएंट का दाम 2,499 युआन (करीब 28,100 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 2,699 युआन (करीब 30,400 रुपये) है। वहीं, 12GB + 256GB वेरिएंट का दाम 2,999 युआन (करीब 33,700 रुपये) है।
iQOO Neo 5 specifications
iQOO Neo 5 स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित OriginOS पर काम करता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर और 12GB तक RAM के साथ आता है।
कैमरे की बात करें, तो इसमें रियर में तीन कैमरे मिलते हैं। इनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल का मोनाक्रोम सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
iQOO Neo 5 में 256GB तक स्टोरेज दी गई है। फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, NFC और USB Type-C पोर्ट जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।