Redmi K30 Pro की चीन में लॉन्चिंग के साथ ही iQOO ने अपने नए स्मार्टफोन की जल्द लॉन्चिंग के संकेत दे दिए हैं। iQOO ने चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर अपने अगले स्मार्टफोन यानी iQOO Neo 3 को टीज किया है। ये स्मार्टफोन जल्द ही चीन में लॉन्च हो सकता है। कंपनी के आधिकारिक अकाउंट द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक ये स्मार्टफोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 के साथ आएगा। इसके साथ ही फोन में ज्यादा रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगी। हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया है कि लॉन्चिंग कितने दिनों में होगी। Also Read - Redmi Smart TV Max हुआ लॉन्च, जानिए क्या है इस 98 इंच के टीवी की कीमत
iQOO ब्रांड के तहत कंपनी तीन नियो स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। हालांकि ये सभी फोन अभी चीन में ही लॉन्च हुए हैं। iQOO Neo कंपनी की ओर से पहले नियो स्मार्टफोन था जो Snapdragon 845 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ था। इसके बाद कंपनी ने साल 2019 में दो नियो स्मार्टफोन लॉन्च किए। iQOO Neo 855 स्मार्टफोन साल 2019 के फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 के साथ लॉन्च हुआ था। इसके बाद कंपनी ने iQOO Neo 855 Racing लॉन्च किया, जो स्नैपड्रैगन 855 प्लस के साथ आया था। Also Read - Xiaomi ने अब तक किए Redmi K20 सीरीज के 5 मिलियन यूनिट सेल
iQOO की Neo सीरीज रही है खास
इन सभी स्मार्टफोन की यूएसपी कम कीमत और दमदार स्पेसिफिकेशंस रहे हैं। ये सभी फोन आईकू द्वारा आकर्षक कीमत पर लॉन्च किए गए हैं। iQOO Neo 855 Racing स्मार्टफोन में ना सिर्फ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर मौजूद है, बल्कि इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले, इन फिंगरप्रिंट सेंसर, 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 4500 एमएएच की बैटरी दी गई थी। फोन 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और ये 2598 युआन (लगभग 28 हजार रुपये) की कीमत में लॉन्च हुआ था। Also Read - Redmi K30 Pro स्मार्टफोन कई सारे फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
चीन में शाओमी ने रेडमी सीरीज का अपना दमदार और फ्लैगशिप स्मार्टफोन रेडमी के30 प्रो लॉन्च कर दिया है, जो स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आता है। आईकू के अगले Neo स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला रेडमी के30 प्रो से ही होगा। चूंकि आईकू ने भारत में आधिकारिक रूप से एंट्री करते हुए iQOO 3 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, इस बात की पूरी संभावना है कि कंपनी iQOO Neo 3 स्मार्टफोन को भी भारत में लॉन्च कर सकती है।