Vivo का सब-ब्रांड iQOO भारत में दो स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। iQOO के भारत में आने वाले ये दो स्मार्टफोन iQOO 7 और iQOO Neo 5 हो सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के इंडियन वेरिएंट्स को Geekbech की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। iQOO 7 और iQOO Neo 5 स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि दोनों स्मार्टफोन भारत में मार्च महीने में लॉन्च किये जा सकते हैं। चीन में iQOO ने इस स्मार्टफोन को जनवरी 2021 में लॉन्च किया था। यहां हम आपको iQOO के दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में डिटेल में बता रहे हैं। Also Read - Snapdragon 870 चिपसेट के साथ पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी ये कंपनी, जानें क्या होंगी खूबिया
iQOO 7 स्पेसिफिकेशन्स
iQOO 7 स्मार्टफोन को चीन में 6.6-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। iQOO 7 स्मार्टफोन स्मार्टफोन में पंच होल कटआउट के साथ 16MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। यह फोन 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। iQOO 7 स्मार्टफोन में 4000mAh की डुअल सेल बैटरी दी है जो 120W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। iQOO का दावा है कि यह फोन मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। Also Read - iQOO 7 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, मिलेगी 120W सुपर फास्ट चार्जिंग
iQOO 7 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमेरी कैमरा सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13MP का पोर्टेड लेंस दिया गया है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो OIS (optical image stabilization), 20x तक डिजिटल जूम और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। iQOO 7 फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 6, 4G LTE, Dual-SIM सपोर्ट, Hi-Res audio, Bluetooth v5.2, और NFC दिया गया है। Also Read - iQOO 7 का नंबर 1 पर कब्जा, Xiaomi Mi 11 को Antutu Benchmark में पछाड़ा
iQOO 7 कीमत (iQOO 7 Price in India)
iQOO 7 के कीमत की बात करें तो चीन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत 3,798 RMB (करीब 43,000 रुपये) है। संभव है कि iQOO 7 स्मार्टफोन को भारत में इन्हीं फीचर्स के साथ इसी कीमत (iQOO 7 Price in India) के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO Neo 5 स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Neo 5 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। इस फोन में पंच होल कटआउट के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। iQOO Neo 5 स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह Snapdragon 870 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। iQOO का यह स्मार्टफोन 4000mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO Neo 5 के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल में 48MP Sony IMX598 प्राइमेरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है, जिसके साथ 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP सेंसर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Vivo के लेटेस्ट Origin OS के साथ लॉन्च किया जा सकता है। iQOO Neo 5 स्मार्टफोन को भारत में करीब 33,000 रुपये की शुरुआती कीमत (iQOO Neo 5 Price in India) में पेश किया जा सकता है।