Itel ने भारत में नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Itel A47 को लॉन्च किया है। यह अफोर्डेबल स्मार्टफोन 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ लॉन्च किया गया है। Itel का यह स्मार्टफोन 5MP का सेल्फी कैमरा, 3020mAh की बैटरी और 2GB तक की रैम के साथ पेश किया गया है। Itel का यह स्मार्टफोन क्वार्ड कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। Itel A47 स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। Also Read - Flipkart Sale: 35 हजार रुपये से कम में 50-inch वाले Top 5 Smart TV
Itel A47 स्मार्टफोन कंपनी का इस साल लॉन्च किया गया दूसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी ने कुछ दिनों पहले Itel Vision 1 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। Itel A47 स्मार्टफोन को कंपनी ने इंडियन मार्केट में 6000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया है। Also Read - iPhone या Android, कौन-सा फोन कब इस्तेमाल करते हैं Bill Gates?
Itel A47: कीमत
Itel A47 स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट 2GB रैम + 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। इस फोन को 5,499 रुपये की कीमत में पेश किया है। Itel A47 स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट कॉस्मिक पर्पल और आइस लेक ब्लू में पेश किया है जिसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India से 5 फरवरी से खरीदा जा सकता है। Also Read - Samsung Galaxy A72 4G हुआ Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए कई फीचर
Itel A47: स्पेसिफिकेशन्स
Itel A47 स्मार्टफोन में कंपनी ने 5.5-इंच की IPS Full View डिस्प्ले दी है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन HD+ (720 x 1440 पिक्सल) है। यह स्क्रीन 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 1.4GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया है। फिलहाल कंपनी यह नहीं बताया है कि इस फोन में कौन सी कंपनी का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 2GB की रैम और 32GB की स्टोरेज दी है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है।
Itel A47 स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया है। फोन में सेकेंडरी कैमरा डेप्थ इमेज सेंसर है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और सॉफ्ट फ्लैश दिया है। Itel A47 स्मार्टफोन में कई सारे कैमरा फीचर्स जैसे ब्यूटी मोट और पोर्टेड मोड दिए हैं।
Itel A47 स्मार्टफोन में 3,020mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही Itel A47 स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक भी दिया गया है। Itel A47 स्मार्टफोन को Android 9.0 Pie (Go Edition)के साथ लॉन्च किया है।