आइटेल ने भारतीय बाजार में शुरुआत के चार महीनों में ही 54 लाख से अधिक मोबाइल फोन की बिक्री की है, जिसमें 8.45 फीसदी योगदान दिल्ली का रहा। आइटेल ने दिल्ली में 60 फीसदी खुदरा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज की है। साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) की तीसरी तिमाही रिपोर्ट के अनुसार, “आठ राज्यों में आइटेल लीडर रही है और देश के छह फीचर फोन ब्रांडों में से एक रही है। आइटेल की फीचर फोन श्रेणी में लगभग 2 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।” Also Read - Tecno Pova 3: आ गया 7,000mAh की बैटरी वाला धमाकेदार फोन, कीमत एकदम आपके बजट में
Also Read - Xiaomi 12S की लाइव इमेज लीक, देखें कैसा होगा फोन का डिजाइनआइटेल ने अब तक 24 उत्पाद उतारे हैं, जिसमें 13 फीचर फोन और 11 स्मार्टफोन हैं। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब जैसी उच्च ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्र के साथ ही दिल्ली/एनसीआर जैसे शहरी भौगोलिक क्षेत्रों में भी आइटेल उत्पादों को सबसे अधिक अपनाते हुए देखा गया है। वर्तमान में आइटेल ब्रांड के लगभग 750 वितरक और 50,000 खुदरा विक्रेता है। दिल्ली में आइटेल के 60 से अधिक वितरक, 4600 से अधिक खुदरा विक्रेता और 52 सर्विस टच पॉइंट्स है। Also Read - How to format your phone: अपने स्मार्टफोन को बनाएं बिल्कुल नया, इस तरह चुटकियों में करें रीसेट
वर्तमान में उपभोक्ताओं सभी आइटेल उत्पादों पर 100 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी मिल रही हैं। आइटेल का लक्ष्य इस वर्ष के अंत तक वितरकों और खुदरा विक्रेताओं की संख्या को क्रमश: 1,000 और 80,000 तक ले जाना है। ब्रांड 2016 के अंत तक देश भर में 1,000 सेवा केंद्रों को भी खोलेगी।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही आइटेल ने भारतीय बाजार में नया स्मार्ट फीचर फोन को लॉन्च किया था। आईटी311 नाम से लॉन्च किए गए इस फीचर की कीमत 1,630 रुपए है। इसकी खासियत इसमें उपयोग की गई 1900एमएएच की बैटरी है जो कि कंपनी के अनुसार केवल 10 मिनट चार्ज करने पर दो घंटे का टॉक टाइम देने में सक्षम है। इसके अलावा इस फीचर फोन में जीपीआरएस, ईडीजीई और कॉल रिकॉर्डिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। आई जानते हैं फोन में उपलब्ध हुए अन्य फीचर्स के बारे में। रिलायंस जियो ने केवल 83 दिन में बनाएं 5 करोड़ से अधिक उपभोक्ता: रिपोर्ट
आईटेल आई5311 फोन में 2.8-इंच का क्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 320×240 पिक्सल है। इस फज्ञेन में 64एमबी रैम और 64एमबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। वहीं यह फोन मीडियाटेक एमटी6260ए प्रोसेसर पर कार्य करता है। आईटेल आईटी5311 में फोटोग्राफी के लिए 1.37मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जिसमं एलईडी फ्लैश की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही फोन में कई सारे जावा गेम्स है, सोशल मीडिया फेसबुक और पॉम चैट है। साथ ही इसमें कॉल रिकार्डिग की भी विशेष सुविधा दी गई है।