itel Vision 1 launched in india at Rs5,499: itel (आईटेल) ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपना नया फोन itel Vision 1 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को एंट्री लेवल प्राइस में लॉन्च किया है और इसमें वॉटरड्रॉप HD+ डिस्प्ले के साथ बड़ी बैटरी दी है। इसके अलावा फोन में एनहेंस्ड AI ड्यूल कैमरा दिया है। कंपनी ने फोन में 6.2इंच IPS वॉटरड्रॉप फुल स्क्रीन HD+ रिजॉल्यूशन के साथ दी है। कंपनी ने फोन में 4000mAh की बैटरी दी है। हम आपको यहां इस स्मार्टफोन के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। इस फोन को ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है। यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। Also Read - itel भारत में जल्द लॉन्च करेगा iphone 11 जैसे कैमरा सेटअप वाला फोन, ये होगी स्पेसिफिकेशंस
itel Vision 1 की भारत में कीमत
itel Vision 1 को भारत में 5,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने फोन में 6.088 HD + IPS वॉटरड्रॉप फुल स्क्रीन दी है। इस फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। कंपनी ने फोन में 2.5D कर्व डिस्प्ले दिया है। फोन के बैक में AI ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी सेंसर 8मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा सेंसर 0.08 MP का है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5मेगपिक्सल का कैमरा है। कंपनी ने फोन में 1.6GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ लेटेस्ट एंड्रॉइड 9 पाई का फीचर दिया है। कंपनी ने फोन में 2जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। Also Read - itel ब्रांड 5 हजार रुपये तक के स्मार्टफोन में नंबर-1
माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने फोन में 4000mAh बैटरी दी है। इसके अलावा कंपनी ने फोन में ड्यूल सिक्योरिटी फीचर दिया है। फोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। कंपनी को भारत में एंट्री सेगमेंट के फोन के लिए जाना जाता है। कंपनी फोन के साथ फ्री itel हेडसेट दे रही है, जिसकी कीमत 799 रुपये है।