टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर( जेएलआर) ने अपनी सेडान कार एक्सई और एक्सएफ को आज भारत में पेश किया। कंपनी ने इनमें नया कम वजनी पेट्रोल इंजन लगाया है। Also Read - भारत में लॉन्च हुआ Land Rover Discovery का नया एडिशन, 1 करोड़ से ज्यादा है कीमत
Also Read - रॉयल वेडिंग में इस्तेमाल हुई इस जगुआर कार को इलेक्ट्रिक बनाने में खर्च हुए 3.5 करोड़कंपनी ने एक बयान में कहा कि जगुआर एक्सई में दो लीटर क्षमता का पूरा एल्युमीनियम से बना इंगेनियम पावरट्रेन पेट्रोल इंजन लगा है। इसकी कीमत35.99 लाख रुपये से शुरु होती है। वहीं एक्सएफ की कीमत49.80 लाख रुपये से शुरु होती है। Also Read - ब्लैकबेरी, जेएलआर में अगली पीढ़ी के वाहनों के लिए समझौता
कंपनी के भारतीय परिचालन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, ‘‘ जगुआर एक्सई और एक्सएफ ने भारत में बेहतर प्रदर्शन किया है। अब अपनी इन पुरस्कृत सेडान कारों में नए इंगेनियम पावरट्रेन पेट्रोल इंजन से हमें उम्मीद है कि और ज्यादा ग्राहक इनकी ड्राइविंग का अनुभव ले पाएंगे।’’
इंगेनियम पेट्रोल इंजन में घर्षण कम होता है और पूरी तरह एल्युमीनियम से बनाए जाने के चलते इसकी तापीय क्षमता भी बेहतर होती है। साथ ही वजन में हल्के बनाए जाने से यह इंजन गाड़ी की पूरी क्षमता और उसके डायनामिक्स को बेहतर बनाता है।