Reliance Jio वीडियो कॉलिंग ऐप JioMeet ने 15 मिलियन (1.5 करोड़) डाउनलोड्स के आंकड़े को पार कर लिया है। कंपनी ने बताया कि पिछले साल लॉन्च हुआ यह वीडियो कॉलिंग ऐप अब यूजर के लिए एक कम्प्लीट सेग्मेंट बन गया है। इस ऐप का इस्तेमाल एंटरप्राइजेज, हेल्थ केयर इंडस्ट्री, एजुकेशनल और सरकारी संस्थानों में किया जाने लगा है। कंपनी ने अपनी पिछली तिमाही के डेटा को जारी करते हुए JioMeet के बारे में यह जानकारी शेयर की है। Also Read - Google पर ये चीजें कभी न करें Search, पड़ेगा पछताना
आपको बता दें कि JioMeet वीडियो कॉलिंग ऐप को Zoom, Skype, Google Meet समेत पहले से मौजूद वीडियो कॉलिंग ऐप्स की चुनौती में पेश किया था। इस ऐप को Google Play Store और Apple App Store दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही, यह ऐप डेस्कटॉप पर भी काम करता है। Also Read - Jio Phone यूजर्स को बड़ा गिफ्ट, अब दो साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज
Reliance Jio ने यह भी बताया कि कंपनी Jio 5G कोर नेटवर्क के साथ 5G रेडियो को इंटिग्रेटेड किया है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके 5G स्मार्टफोन्स ने 1Gbps तक की स्पीड अचीव किया है। Also Read - Google बना रहा Foldable Pixel phone, जानें कब होगा लॉन्च
कंपनी ने जोड़े 4 करोड़ से ज्यादा यूजर्स
टेलीकॉम कंपनी ने यह भी बताया कि COVID-19 होने के बाद भी कंपनी ने 40 मिलियन (4 करोड़) से ज्यादा सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं जो कि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है। साथ ही, प्रति यूजर डेटा की खपत बढ़कर 12.9GB तक हो गई है। यही नहीं, यूजर्स की एवरेज वॉयस कंजम्प्शन 796 मिनट प्रति महीने तक पहुंच गई है।
Jio ने अपने FTTH (फाइबर-टू-द-होम) ब्रॉडबैंड सर्विस में भी पिछली तिमाही में ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने देश भर में अपने यूजर्स को कम समय में ही बेहतर नेटवर्क प्रदान किया है। इस समय Jio FTTH लाखों लोगों के लिए लाइफलाइन बन गई है। इसके अलावा Jio ने 1 जनवरी 2021 से अपने सभी नेटवर्क पर अपनी वॉयस कॉलिंग फ्री कर दी है।