भारत में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेगमेंट में 20 साल पुरानी सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL राज कर रही थी। मगर अब इसे Jio ने नंबर 1 के पायदान से उतार दिया है। जियो ने फिक्स्ड ब्रॉडबैंड मार्केट में 2 साल पहले कमर्शियल सर्विस शुरू की थीं और अब यह कंपनी इस सेगमेंट की टॉप सर्विस प्रोवाइडर बन गई है। Also Read - सिर्फ 151 रुपये में मिलेगा 3 महीने तक का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, जानें ऑफर
वायर्ड ब्रॉडबैंड इन्टरनेट कनेक्शन के मामले में BSNL के ठीक पीछे Airtel है। इस सर्विस प्रोवाइडर की बढ़त को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह भी जल्द ही BSNL को पछाड़ देगा। आइए फिक्स्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शन सेगमेंट में होने वाली इस उथल-पुथल पर नजर डाल लेते हैं। Also Read - BSNL के सस्ते 90 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान, कीमत 36 रुपये से शुरू
Jio बना नंबर 1 वायर्ड ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर
TRAI के नवंबर 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक वायर्ड फिक्सड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस में Jio ने नबंर 1 पोजीशन हासिल कर ली है। मौजूदा वक्त पर जियो के पास करीब 43.4 लाख ब्रॉडबैंड कनेक्शन्स हैं। BSNL अब दूसरे नंबर पर आ गया है। मौजूदा वक्त पर इस सरकारी ISP के पास करीब 42 लाख ब्रॉडबैंड कनेक्शन्स हैं। Bharti Airtel अभी भी तीसरे नंबर पर है। इसके पास मौजूदा वक्त पर 40.8 लाख ब्रॉडबैंड कनेक्शन्स हैं। Also Read - Airtel, Jio और Vi के यह हैं सबसे सस्ते डेली डाटा प्लान, मिलते हैं अनलिमिटिड कॉलिंग जैसे कई बेनेफिट्स
TRAI के मुताबिक, नवंबर में Jio ने करीब 1 लाख 90 हजार नए फाइबर ग्राहक जोड़े हैं, जबकि इसी दौरान BSNL ब्रॉडबैंड यूजर्स कम हुए हैं। जियो की तरह Airtel ने भी ग्राहक संख्या में इजाफा दर्ज किया, जो 1 लाख के करीब है। सितंबर में एयरटेल के पास 24.1 लाख सब्सक्राइबर्स थे, जो नवंबर तक 40.8 लाख हो गए। इस रफ्तार के साथ यह कंपनी भी जल्द ही BSNL को पछाड़ सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वायरलेस और वायर्ड ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भी Jio पहले नंबर पर है। TRAI के मुताबिक, नवंबर 2021 तक जियो का मार्केट शेयर 54.01 प्रतिशत पहुंच गया। इसके पीछे एयरटेल 26.21 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर और वोडाफोन-आइडिया 15.27 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप 5 सर्विस प्रोवाइडर के पास मार्केट का 98.68 प्रतिशत शेयर है।