JioMart Maha Cashback offer अब खत्म होने वाला है। आज इस ऑफर का आखिरी दिन है। आज रात 12 बजे के बाद से यूजर्स जियो मार्ट महा कैशबैक ऑफर का फायदा नहीं उठा पाएंगे। अभी तक जियो यूजर्स को Reliance Jio में 200 रुपये से ज्यादा का रिचार्ज करने पर JioMart में 20% का कैशबैक ऑफर मिलता था। Also Read - TRAI करेगा स्पेशल ऑडिट, मोबाइल नंबर पोर्टिंग में 'खेल' करने वाली कंपनियों पर गिरेगी गाज
टेलीकॉम टॉक की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबित JioMart महा कैशबैक का यह ऑफर 31 मार्च, 2022 यानी आजतक ही मान्य है। इसका मतलब है कि अगर आप आज रिचार्ज कराते हैं तो आप इस ऑफर का फायदा उठा पाएंगे। इसका मतलब आपको जियो मार्ट पर 20 प्रतिशत का कैशबैक मिल जाएगा लेकिन आज रात 12 बजे के बाद से किसी भी यूजर्स को कैशबैक ऑफर नहीं मिलेगा। Also Read - JioFi ने लॉन्च किए 3 नए पोस्टपेड रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा JioFi 4G पोर्टेबल हॉटस्पॉट
महा कैशबैक ऑफर खत्म
इस ऑफर को रिलायंस रिटेल के द्वारा शुरू किया गया था। इस ऑफर के तहत यूजर्स रिलायंस स्मार्ट समेत किसी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से प्रॉडक्ट या सर्विस खरीदते थे, तो उन्हें यह ऑफर मिलता था। यूजर्स को यह कैशबैक उनके जियो मार्ट नंबर पर दिया जाता था। यूजर्स इस कैशबैक का इस्तेमाल Reliance Fresh/Smart Point/JioMart, Reliance Digital/My Jio Store/Jio Points, Reliance Trends/Ajio/ और Netmeds से किसी भी सामान को खरीदने के वक्त कर सकते थे। Also Read - BSNL के इस सस्ते पैक में डेली 2GB डेटा के साथ मिलता है OTT सब्सक्रिप्शन, कीमत 100 से कम
हालांकि आज रात तक यूजर्स को इस कैशबैक ऑफर का फायदा मिलेगा लेकिन इन सभी पुराने बचे हुए या आज के कैशबैक का यूज यूजर्स 30 अप्रैल, 2022 तक ही कर पाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार JioMart Maha Cashback के तहत बचे हुए प्वाउंट्स को यूजर्स 30 अप्रैल, 2022 तक ही रिडीम कर पाएंगे। उसके बाद उसकी मान्यता खत्म हो जाएगी जबकि कैशबैक मिलने का अंतिम दिन आज ही है।
20% का कैशबैक ऑफर
इस ऑफर के तहत एक दिन में अधिकतम 200 रुपये का ही कैशबैक लिया जा सकता है। ऐसे में अगर आप 1000 रुपये का जियो रिचार्ज कराते हैं तो आपको उसके 20 प्रतिशत यानी अधिकतम 200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। अगर आप भी जियो यूजर्स है और इस Cashback Offer का अभी तक फायदा उठाते आ रहे तो आज आपके लिए अंतिम दिन है। आज के बाद से आप इस कैशबैक ऑफर का फायदा नहीं उठा पाएंगे।