जोला ने सोनी के ओपेन डिवाइस प्रोग्राम को सपोर्ट करने की घोषणा की है। जिसके बाद कंपनी का सेल्फिश ऑपरेटिंग सिस्टम सोनी के एक्सपीरिया ब्रांड डिवाइस में उपलब्ध होगा। जोला द्वारा की गई घोषणा के अनुसार इस समझौते के अंतर्गत कंपनी का पहला सेल्फिश ओएस आधारित स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्स होगा। Also Read - Sony का दावा, कुछ सालों में DSLR को पीछे छोड़ देगा स्मार्टफोन का कैमरा
Also Read - Sony Xperia Ace 3: सोनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें पूरी डिटेलइस बात की घोषणा जोला ने अपनी प्रेस रीलीज में की है। प्रेस रीलीज के अनुसार जोला कस्टमर और कम्यूनिटी को इस साल में यह ऑरेटिंग सिस्टम उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं, इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेंस के दौरान 27 फरवरी को सोनी अपने इवेंट में एक्सपीरिया एक्स में पहाल सेल्फिश ओएस पेश करेगी। Also Read - Sony Bravia 32W830k भारत में लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और स्पेसिफिकेशन
इसे भी देखें: एक्सेसरीज सेगमेंट में जल्द नए प्रोडेक्ट पेश करेगी माइक्रोमैक्स
जोला के सीईओ Sami Pienimäki का कहना है कि सोनी मोबाइल सोनी मोबाइल दुनिया भर में अपने प्रीमियम ब्रांड और गुणवत्ता के लिए फेमस है और हमें विश्वास है कि एक्सपीरिया डिवाइस में सेल्फिश ओएस फिट होगा। इसे हम जल्द ही शुरू करने के लिए रोमांचित हैं।
इसे भी देखें: आज से शुरू हो गया है रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप के लिए एनरोलमेंट, जानें कैसे मिलेगा अगले एक साल के लिए अनलिमिटेड डाटा
बता दें कि MWC 2017 में सोनी ने कई अपने कई नए डिवाइस को लॉन्च किया जिसमें Xperia XZ Premium, Xperia XZs, Xperia XA1 और Xperia XA1 Ultra स्मार्टफोन शामिल हैं। सभी स्मार्टफोन एंडरॉयड नूगट पर कार्य करते हैं। वहीं, Xperia XZ Premium दुनिया का पहला 4K (3840×2160) पिक्सल HDR डिसप्ले वाला स्मार्टफोन है। इसके अलावा कंपनी ने अन्य डिवाइस जैसे ‘ओपन स्टाइल’ कॉन्सेप्ट इयरफोन और एक्स्पीरिया टच प्रोजेक्टर का भी प्रदर्शन किया।
इसे भी देखें: एप्पल आईफोन 8 में लाइटनिंग कनेक्टर की बजाय हो सकता है यूएसबी टाइप सी पोर्ट
सोनी द्वारा पेश इंटरेक्टिव एंडरॉयड प्रोजेक्टर किसी भी सपाट सतह को इंटरेक्टिव टचस्क्रीन में बदलने में सक्षम है। एक्सपीरिया टच यूरोप में कुछ चुनिंदा रिटेलर्स और एक्सपीरिया स्टोर आॅनलाइन पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। जिसकी कीमत €1499 यानि लगभग 1,06,000 रुपए है।