श्रमिकों और सेवानिवृत्ति के बाद रोजगार की तलाश करने वालों की मदद के लिए ‘कामकाज’ एप लांच किया गया है। यह एप इच्छुक उम्मीदवारों को कॉरपोरेट्स घरानों या उन लोगों से जोड़ता है, जहां लोग मदद के इच्छुक रहते हैं।
कामकाज एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो आधुनिक इंटरएक्टिव एनालिटिक्स (लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने वाले विश्लेषण) से उम्मीदवारों के लिए नौकरी की तलाश करने की प्रक्रिया आसान और पारदर्शी बनाता है। ‘कामकाज’ के संस्थापक अर्पित प्रकाश माथुर ने कहा, “कामकाज एप के जरिए नौकरी की तलाश करने वाले आवेदकों और नियोक्ताओं दोनों को लाभ पहुंचा है।” इसे भी देखें: Diwali Gift Option: फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं ये टॉप 5 स्मार्टफोन, कीमत 15 हजार रुपए से भी कम
उन्होंने कहा, “इस मंच पर उम्मीदवार या नियोक्ता अपनी जरूरतों और आवश्यक क्षमताओं के संबंध में पंजीकरण करा सकते हैं, जिसके अनुसार उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाता है, जिनके पास डिजिटल ज्ञान की कमी है। वह तय नंबर पर एक मिस्ड कॉल देकर इसमें अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस एप की लांचिंग से हमारा लक्ष्य नौकरी की तलाश करने के काम में क्रांति लाने का है।” इसे भी देखें: जानें किस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आपको मिलेगी सबसे बेहतर डील