घरेलू स्मार्टफोन कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने भारतीय बाजार में चार नए फीचर फोन लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत 700 से 1,000 रुपये तक है। ये फोन केएक्स सीरीज के तहत लॉन्च किए गए हैं। चारों फोन्स के नाम हैं, केएक्स 3, केएक्स25, केएक्स26 और केएक्स27, जो बाजार में अगस्त से उपलब्ध होंगे। कार्बन मोबाइल्स के प्रबंध निदेशक प्रदीप जैन ने कहा, “नई सीरीज हमारी ग्राहक केंद्रित रणनीति की पूरक है, जो स्टाइल या किफायतीपन से समझौता किए बिना उपभोक्ता सेवाएं मुहैया कराती है।”
कार्बन केएक्स3 मॉडल में 1.7 इंच का डिस्प्ले, 800 एमएएच की बैटरी, बूम बॉक्स स्पीकर, वायरलेस एफएम रेडियो विथ रिकार्डर, पॉवर शेविंग मोड और वीडियो म्यूजिक प्लेयर है। केएक्स 25 में 1,800 एमएएच की बैटरी के साथ 2.4 इंच का डिस्प्ले है। इसके साथ एफएम रेडियो विथ रिकार्डिग, एलईडी टॉर्च, डिजिटल कैमरा और ड्यूअल सिम कार्ड स्लॉट है। Also Read - phones under 1000 rupees: सस्ते में बड़े काम के फोन, दाम 1 हजार रुपये से भी कम
केएक्स 26 में 1.7 इंच का डिस्प्ले, 1,450 एमएएच की बैटरी, डिजिटल कैमरा और ड्यूअल सिम कार्ड स्टॉल्स है। केएक्स 27 में 1,750 एमएएच की बैटरी, डिजिटल कैमरा और ब्लूटूथ हैं। कंपनी के ये फोन इन-बिल्ट मैसेजिंग फीचर के साथ आते हैं जिनका नाम Ztalk है। Also Read - Reliance Jio और Vivo भारत में लॉन्च करेंगे सस्ते 4G स्मार्टफोन्स : रिपोर्ट
कंपनी भारत में स्मार्टफोन भी बेचती है। कार्बन का K9 Smart Grand स्मार्टफोन भी है जिसमें 2.5डी कर्व्ड डिसप्ले के साथ 5.2-इंच का डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोन में जियोटैगिंग दी गई जो कि फोटोग्राफी के दौरान जियोग्राफिकल लोकेशन को स्टेटस में अपडेट करता है। Also Read - देश के सारे फीचर फोनों को स्मार्टफोन से बदलने की योजना: आईसीईए