कार्बन क्वाट्रो एल50 एचडी स्मार्टफोन लाॅन्च किया है। यह फोन की कंपनी की आॅफिशियल साइट पर मौजूद है। फोन की कीमत 7,949 रुपए है और उपभोक्ता इसे आॅनलाइन रिटेल स्टोर अमेजन इंडिया के माध्यम से खरीद सकते हैं। Also Read - iPhone या Android, कौन-सा फोन कब इस्तेमाल करते हैं Bill Gates?
कार्बन क्वाट्रो एल50 एचडी स्मार्टफोन में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। Also Read - Moto G10 Power और Moto G30 की आ गई लॉन्च डेट, मिलेगी 5000mAh बैटरी और चार कैमरे
फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए कार्बन क्वांट्रो एल50 एचडी में आॅटो फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। Also Read - Microsoft ने इस भारतीय को दिए लाखों रुपये, किया था बड़ी खामी का खुलासा
मुफ्त होगा व्हाट्सएप, अब विज्ञापन से कमाएगा पैसा
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई नेटवर्क के अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,600एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। जो कि कंपनी के अनुसार 4जी नेटवर्क पर 4 घंटे का और 2जी व 3जी नेटवर्क पर 8 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है। कार्बन क्वाट्रो एल50 एचडी स्मार्टफोन काॅफी, नीले और ग्रे रंग में उपलब्ध होगा।