भारत के काइनेटिक ग्रुप ने आज कहा कि उसने नोर्टन मोटरसाइकिल्स के साथ समझौता किया है जिसके तहत वह इस ब्रिटिश ब्रांड की बाइक भारत व बांग्लादेश, भूटान तथा इंडोनेशिया जैसे अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचेगी। Also Read - Keeway: तीन नए टू-वीलर्स के साथ भारत में हुई इस जबरदस्त ब्रांड की एंट्री, 10,000 रुपये में कर सकते हैं बुक
Also Read - भारत में लॉन्च हुई 2022 KTM 390 Adventure, जानिए कीमत और खूबियांकाइनेटिक ग्रुप के सुपरबाइक उद्यम मोटोरायल ने संयुक्त् उद्यम के लिए नोर्टन के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत नोर्टन मोटरसाइकिलों को काइनेटिक के अहमदनगर स्थित कारखाने में असेंबल किया जाएगा। इसे भी देखें: पैनासोनिक ने ‘एलुगा आई5′ 6,499 रुपये में उतारा Also Read - धूम मचाने आ रही है Royal Enfield Hunter 350, इंजन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ होगा खास
इस गठजोड़ के तहत प्रस्तावित संयुक्त उद्यम नोर्टन की बाइकों को भारत के साथ साथ बांग्लादेश, भूटान, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमा, सिंगापुर व थाइलैंड में भी बेचेगा। ये बाइक अगले साल के आखिर तक बाजार में आने की उम्मीद है। इसे भी देखें: जियो खुद का वीआर एप 2018 में करेगी लॉन्च