टेलीकॉम सेक्टर में हलचल मचाने के बाद रिलायंस जियो ने प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले के लिए आकर्षक कुंभ जियो फीचर फोन की घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक इस फीचर फोन के जरिए कुंभ में होने वाले सभी छोटे-बड़े कार्यक्रमों की जानकारी ली जा सकती है। 55 दिनों तक चलने वाले इस पवित्र कुंभ में 13 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है।
जियो के इस फोन को खासतौर पर कुंभ को देखते हुए तैयार किया गया है। कंपनी इस फीचर फोन के जरिए जियो फीचर फोन यूजर्स को छोटी से छोटी जानकारी देना चाहती है। Also Read - 4G Spectrum 2021 की नीलामी पूरी, Jio और Airtel ने 5G की ओर बढ़ाए कदम
Also Read - Jio Phone Data Plans 2021: जियो ने लॉन्च किए 5 नए प्लान, 22 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
कंपनी इस फोन के जरिए लोगों को ट्रेन और बसों की रियल टाइम ट्रैवल इंफॉर्मेशन मुहैया करवाएगी। इसके अलावा कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किस दिन कौन सा स्नान होगा इसकी जानकारी भी यह जियोफोन प्रोवाइड करवाएगा। इसकी अलावा प्रयागराज में यात्री आश्रय, मैप्स और रास्तों की जानकारी भी दी जाएगी। Also Read - Jio Phone यूजर्स को बड़ा गिफ्ट, अब दो साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज
जियो स्पोक्सपर्सन ने कहा कि जो लोग इस फोन को खरीदना चाहते हैं वह इसे 501 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस फीचर फोन में Family Locator और Khoya Paya (Lost & Found) फीचर भी है। इस फीचर की मदद से अगर आपके करीबी मेले में बिछड़ जाते हैं तो आप उन्हें इस फीचर की मदद से खोज सकते हैं।