घरेलू फोन कंपनी Lava की बाजार हिस्सेदारी में दोगुना से ज्यादा वृद्धि हुई है, जो कि 13 फीसदी रही है। इसके साथ ही कंपनी 2G फीचर फोन के हिस्से में भी देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। Also Read - Exclusive : Infinix साल के अंत तक लॉन्च करेगा सस्ता 5G स्मार्टफोन
काउंटर प्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, ब्रांड की बाजार हिस्सेदारी में 100 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है, जो 6 फीसदी से बढ़कर 2019 की पहली तिमाही में 13 फीसदी हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया कि 2G फीचर फोन सेगमेंट में लावा केवल सैमसंग से पीछे है और दोनों के बीच की बाजार हिस्सेदारी में महज 2 फीसदी का अंतर है। Also Read - PUBG Mobile और FAUG प्लेयर्स में छिड़ी जंग, Google Play Store पर गिराई 'फौजी' की रेटिंग
लावा इंटरनेशनल लि. के अध्यक्ष और व्यापार प्रमुख सुनील रैना ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “सालों से हम उत्पाद डिजायन और विनिर्माण में भारत में काम कर रहे हैं. ताकि मूल्यवान तकनीकों को सुलभ बनाया जा सके और हम हमारे ग्राहकों को विश्वसनीय उत्पाद मुहैया करा सकें।” Also Read - India vs England 1st Test Live on Disney+ Hotstar : फ्री में देख सकते हैं लाइव क्रिकेट मैच, जानें कैसे
उन्होंने कहा कि लावा उत्पाद मूल्य श्रृंखला पर नियंत्रण रखनेवाला देश का एकमात्र ब्रांड है। साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) के मुताबिक, घरेलू फरवरी में देश का शीर्ष फीचर फोन ब्रांड बन गया था।