भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने वियरेबल मार्केट में भी दस्तक दे दी है। कंपनी ने फिटनेस बैंड BeFit को रिवील किया है। यह एक फिटनेस ट्रैकर है जो जल्द ही लॉन्च होगा। Lava BeFit का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला Mi Band 5, Realme Band और OnePlus Band (Upcoming) से होगा। कंपनी ने इस फिटनेस बैंड का ऐलान अपनी जेड-सीरीज के स्मार्टफोन के साथ किया है। Also Read - भारतीय ब्रांड Lava ने लॉन्च किए तीन सस्ते टैबलेट, स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेज करने में मिलेगी मदद
लावा (Lava) का फिटनेस ट्रैकर रेक्टेंगुलर कलर्ड स्क्रीन के साथ आएगा, जिसके निचले हिस्से में एक कैपेसिटिव बटन लगा होगा। इस स्क्रीन पर यूजर्स को स्टेप काउंट, टाइम, बॉडी टेम्परेचर आदि की जानकारी मिलेगी। इस फिटनेस बैंड में एक्टिविटी ट्रैकर, हर्ट रेट मॉनिटर और SpO2 सेंसर मिलेगा। Also Read - वित्त मंत्री ने इस कंपनी के Tablet से पेश किया था बजट, हो गया खुलासा
Lava BeFit Price
लावा (Lava) ने इस फिटनेस ट्रैकर को 2,699 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है, जो 26 जनवरी को Amazon, लावा की आधिकारिक साइट और ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध होगा। Lava BeFit फिटनेस ट्रैकर सिर्फ ब्लैक कलर में अभी मिलेगा। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
स्पेसिफिकेशन्स
Lava BeFit फिटनेस ट्रैकर में 1.1 inch का कलर डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि लावा ने इस बैंड को लॉन्च नहीं किया है। ब्रांड का दावा है कि इसकी मदद से यूजर का बॉडी टेम्परेचर मापा जा सकता है, जो इस प्राइस सेगमेंट के फिटनेस बैंड में नया फीचर है। फिटनेस बैंड के डिस्प्ले पर यूजर्स को नोटिफिकेशन्स, कॉल, ईमेल्स, मैसेज और सोशल मीडिया अलर्ट्स मिलेंगे। बैंड का हर्ट रेट ट्रैकर 24×7 काम करेगा। इस बैंड में GPS, वाइब्रेशन अलर्ट, रन प्लान जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि इसकी बैटरी डिटेल्स अभी जारी नहीं की गई है।
लावा ने लॉन्च किए चार नए स्मार्टफोन
Lava ने चार नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। खास बात यह है कि कंपनी ने इन सभी स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम के बजट में लॉन्च किया है। यह सभी फोन Z-सीरीज में लॉन्च किए गए हैं। Lava Z1 स्मार्टफोन 5,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है, जो 26 जनवरी से Amazon और ऑफलाइन चैनल्स पर बिकेगा। वहीं, Lava Z2 का प्राइस 6,999 रुपये है। जबकि Lava Z4 की कीमत 8,999 रुपये और Lava Z6 का दाम 9,999 रुपये है। इन तीनों फोन्स की बिक्री 11 जनवरी से शुरू होगी।