देसी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा ने भारतीय बाजार में नया फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन किफायती कीमत पर नए फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन का नाम Lava Pulse रखा है। नाम से इसके फीचर का अंदाजा लगाया जा सकता है। डिवाइस में बिल्ट-इन हर्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटर मिलता है। यह पहला फीचर फोन है, जो इस फीचर के साथ आता है। Lava Pulse यूजर्स का हर्ट रेट और ब्लड प्रेशर दोनों माप सकता है। इसके लिए फोन में पीछे की ओर सेंसर लगा है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कंपनी के मुताबिक 6 दिनों तक चल सकती है। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
Lava Pulse की कीमत
लावा के इस फीचर फोन की कीमत मात्र 1949 रुपये है। यह फोन सिर्फ एक रंग रोज गोल्ड में लॉन्च हुआ है। Lava Pulse को अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत एक लाख से अधिक रिटेल स्टोर्स से देश में खरीदा जा सकता है। Also Read - phones under 1000 rupees: सस्ते में बड़े काम के फोन, दाम 1 हजार रुपये से भी कम
स्पेसिफिकेशन्स
टेक्निकल डिटेल्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2.4-inch (240×320 pixels) के QVGA डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट और डुअल सिम स्लॉट मिलता है। लावा ने इस फोन में 32 एमबी की रैम और एक एक्सपेंडेबल मेमोरी का विकल्प मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Also Read - Lava 5G फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, कीमत होगी 15 से 20 हजार रुपये!
इस फीचर फोन में 100 एसएमएस और 500 फोन बुक कॉन्टैक्ट सेव कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कंपनी के मुताबिक 6 दिनों तक चल सकती है। इस फोन में माइक्रो यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वायरलेस एफएम रेडियो आदि सपोर्ट मिलते हैं।
Lava Pulse में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर मिलता है। फोन में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलगु, गुजराती और पंजाबी भाषा का सपोर्ट मिलता है। लावा के फीचर फोन में हर्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग का फीचर मिलता है। यूजर्स को अपनी उंगली फोन के पीछे की ओर रखना होगा, जिसके बाद डिस्प्ले पर इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। यूजर्स इन डेटा को सेव करके डॉक्टर को भी दिखा सकते हैं।