लेनोवो इंडिया ने सोमवार को एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए भास्कर चौधरी को नया मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) नियुक्त किया है। वे इससे पहले लेनोवो इंडिया के विपणन प्रमुख थे। चौधरी पूर्व क्षेत्रीय सीएमओ निक रेनाल्ड्स की जगह लेंगे, जिन्हें कंपनी के डिजिटल, वेब और सोशल मीडिया के विपणन का वैश्विक प्रमुख नियुक्त किया गया है। Also Read - Top-5 Laptops under 40,000: Acer से लेकर Asus तक 40 हजार रुपये तक के बेस्ट लैपटॉप
Also Read - Best Gaming Laptops under Rs 1 Lakh: AMD प्रोसेसर से लैस बेस्ट गेमिंग लैपटॉप, जिनपर Flipkart Sale में मिल रहा Discountचौधरी को एशिया प्रशांत क्षेत्र में ब्रांड के पदचिन्हों का विस्तार और जापान, भारत, हांगकांग, ताइवान, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे विविध बाजारों में पीसीज, टैबलेट और स्मार्ट डिवाइसों की बिक्री बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। Also Read - Motorola Razr 3 में मिल सकती है 512GB की जबरदस्त स्टोरेज, कंपनी ने यूं दिया इशारा
इस नियुक्ति से पहले चौधरी भारत में पिछले पांच सालों से कंपनी की विपणन टीम की अगुवाई कर रहे थे। चौधरी लेनोवो एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष केंग वोंग को रिपोर्ट करेंगे।