लेनोवो के3 नोट 4जी स्मार्टफोन आज फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध है। हालांकि इस फ्लैश सेल में वहीं उपभोक्ता भाग ले पाएंगे जिन्होंने पहले ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया हो। लेनोवो के3 नोट एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और फोन की कीमत 9,999 रुपए है। Also Read - 45 दिनों की बैटरी बैक-अप वाले Amazfit GTS 2e, GTR 2e की कीमत लॉन्च से पहले रिवील
भारतीय बाजार में लेनोवो के3 नोट काला और सफेद दो रंगों में उपलब्ध है। फोन के लिए सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। शुरुआत में 12 से काले रंग का फोन सेल पर होगा जबकि जो उपभोक्त सफेद फोन लेना चाहते हैं वे दोपहर 3 बजे के सेल में भाग ले सकते हैं। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale deals: Poco ने रिवील की डील्स, कई मॉडल्स मिलेंगे सस्ते
लेनोवो के3 नोट में 5.5—इंच का क्वाडएचडी डिसप्ले दिया गया है और यह फोन 1.69 गीगाहट्र्ज मीडियाटेक आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस इस स्मार्टफोन मे 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। Also Read - Thomson लाया दो नए स्मार्ट TV, जानें इनकी कीमत और खूबियां
फोटोग्राफी के लिए डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल रियर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.0 लाॅलपाॅप पर आधारित इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई हैै।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में 4जी एलटीई के अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस उपलब्ध हैं। वैसे हाल ही में आई खबर के अनुसार लेनोवो ने एक महीने में 3 लाख से अधिक स्मार्टफोन बेचे हैं।
You Might be Interested
9275
Buy Now