लेनोवो Z5 के लॉन्च से कंपनी के ज्यादातर फैंस का दिल टूट गया था। एेसा इसलिए हुआ था क्योंकि कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले जो टीजर दिखाया था, वह ऑरिजनल स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग था। अब कंपनी एक और नए डिवाइस पर काम कर रही है। इसे लेनोवो Z5 Pro कहा जा रहा है।
लेकिन, GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, एक नए टीजर में इस डिवाइस को लेनोवो S5 Pro कहा जा रहा है। फोन में जो खास बात है वह है इसमें दिया गया क्वॉड-कैमरा सेटअप।
इस बात को कंफर्म करने के लिए कंपनी ने अपने वीबो अकाउंट में S5 Pro से खींची गई चार तस्वीरें पोस्ट की है। लीक्स के मुताबिक, कैमरा सेटअप में दिए चार कैमरा सेंसर्स में से एक कैमरा सेंसर में telephoto लेंस शामिल है और दूसरा सेंसर नॉर्मल फील्ड अॉफ व्यू के साथ आते हैं। इनके अलावा बाकी दो कैमरा लेंस के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। एेसा हो सकता है कि यह दोनों कैमरा वाइड-एंगल, ब्लैक एंड व्हाइट, डेप्थ सेंसर या 3x अॉप्टिक जूम के लिए इस्तेमाल हों।
आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में लीक हुई एक वीडियो में लेनोवो Z5 Pro में स्लाइडर कैमरा दिखाया गया है। 12 सेकंड की इस वीडियो में इस आने वाली डिवाइस में इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिखाया गया है।