चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो जल्द ही भारतीय बाजार में कम बजट का 4जी स्मार्टफोन लाॅन्च करने की योजना बना रही है। ईकॉनोमिक्स टाइम्स द्वारा दी गई जानकारी के अुनसार लेनोवो इस साल 4जी एलटीई तकनीक से लैस ए2010 लाॅन्च करेगी जिसकी कीमत लगभग 4,999 रुपए हो सकती है। यह कंपनी का सबसे कम बजट का 4जी स्मार्टफोन होगा। Also Read - Lenovo IdeaPad Slim 3, IdeaPad Slim 5, IdeaPad Gaming 3, Yoga Slim 7i नोटबुक भारत में लॉन्च, जानें कीमत
जानकारी के अनुसार लेनोवो ए2010 में 480×854 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5-इंच डिसप्ले दिया गया है। यह फोन 64 बिट 1गीगाहट्र्ज क्वाडकोर मीडियाटेक एमटी6735एम प्रोसेसर पर आधारित है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। Also Read - Lenovo M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर 30KM रेंज और 25kmph टॉप स्पीड के साथ लॉन्च, जानें कीमत
फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। डुअल सिम आधारित इस फोन में 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के अलावा वाईफाई और ब्लूटूथ भी उपलब्ध होंगे। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,100 एमएएच की बैटरी हो सकती है। Also Read - लेनोवो ने 'थिंकस्मार्ट व्यू' की घोषणा की, जानें फीचर्स और कीमत
भारतीय बाजार में 5,000 के बजट में पहले से ही 4जी स्मार्टफोन उपलब्ध है जिनमें जेडटीई ब्लेड क्लेक्स 4जी और फिकाॅम एनर्जी 6543 शामिल है। वहीं लेनोवो भारतीय बाजार में 4जी तकनीक के साथ ए6000 प्लस, ए6000, ए7000 और लेनोवो के3 नोट पेश कर चुकी है जिनकी कीमत 10,000 के बजट में है।