मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 (एमडब्लूसी) बार्सिलोना में 27 फरवरी को शुरू होगा और 2 मार्च तक चलेगी। इस टैक इवेंट में कई मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां अपने नए-नए डिवाइस को पेश करेंगी। इस इवेंट में और कंपनियों के साथ लेनोवो भी हिस्सा लेगी। लेनोवो मोटी जी5 के अलावा अपने नए टैबलेट पेश कर सकती है। इस बात की जानकारी एक फेमस लीकस्टर Ronald Quandt (@rqandr) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट कर दी है। Ronald के ट्विट के अनुसार कंपनी MWC 2017 में पांच नए टैबलेट पेश करेगी। Also Read - Best Gaming Laptops under Rs 1 Lakh: AMD प्रोसेसर से लैस बेस्ट गेमिंग लैपटॉप, जिनपर Flipkart Sale में मिल रहा Discount
Also Read - Motorola Razr 3 में मिल सकती है 512GB की जबरदस्त स्टोरेज, कंपनी ने यूं दिया इशाराट्विट के अनुसार 27 फरवरी को शुरू होने वाले MWC 2017 इवेंट में लेनोवो TB-X304F/N, TB-X704F/N, TB-8504F/N और TB-8704F/N और Tab 3 8 Plus (TB-8703F) पेश करेगी। आज ही लेनोवो TB-8504F/N टैबलेट को बेंचमार्किंग वेबासइट GFXBench पर स्पॉट किया गया है। वहीं, लेनोवो Tab3 8 Plus टैबलेट को पिछले महीने GFXBench वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। फिलहाल इन टैबलेट के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। Also Read - Motorola Edge 30, Moto G52, Moto E32 और Lenovo K15 जल्द हो सकते हैं लॉन्च, कई सर्टिफिकेशन साइट पर हुए लिस्ट
Lenovo: At least 5 new tablets coming to MWC2017: TB-X304F/N, TB-X704F/N, TB-8504F/N and TB-8704F/N plus Tab 3 8 Plus that leaked earlier.
— Roland Quandt (@rquandt) February 6, 2017
इसे भी देखें: इन एप्स की मदद से पुराने फोटो को स्कैन कर बनाएं डिजिटल
अगर बात करें लेनोवो टैब3 8 प्लस की स्पेसफिकेशन की तो सामने आई जानकारियों के अनुसार इसमें 8-इंच का फुल एचडी डिसप्ले होगा। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1200 पिक्सल होगा। वहीं, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 652 चिपसेट के साथ इसमें 3जीबी रैम होगी। इंटरनल स्टोरेज के लिए इसमें 16जीबी स्टोरेज होगी। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, कुछ रिपोर्ट का कहना है कि टैबलेट 32जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है।
इसे भी देखें: शाओमी के इस स्मार्टफोन में होगा कंपनी का पहला इन-हाउस पाइनकोन प्रोसेसर
फोटोग्राफी के लिए टैब3 8प्लस में एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रीयर कैमर होगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग औक सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। पावर बैकअप के लिए लेनोवो टैब3 8 प्लल में 4,250एमएएच की बैटरी दी जाएगी। वहीं, यह टैब एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर कार्य करेगा।
लेनोवो टैब3 8 प्लस को दो कनेक्टिविटी वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसके एक मॉडल नंबर TB-8703F वेरिएंट सिर्फ वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आएगा। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट मॉडल नंहर TB-8703X में वाई-फाई और 4जी एलटीई कनेक्टिविटी ऑपशन दिया जाएगा।
इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 4X स्मार्टफ़ोन का लिमिटेड एडिशन Hatsune Green कलर वैरिएंट 14 फरवरी को सेल के लिए होगा उपलब्ध