LG हमेशा Mobile World Congress (MWC) में किसी न किसी नए फोन को लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। इस बार भी साउथ कोरियन कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह इवेंट में नया स्मार्टफोन पेश करेगी। कंपनी MWC 2019 में पहले 5G फोन को लॉन्च केरगी, जो स्नैपड्रैगन 855SoC के साथ आएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स की जानकारी भी मिली है।
LG 24 फरवरी को स्पेन के बार्सिलोना में MWC 2019 में एक इवेंट का आयोजन करेगा। कंपनी ने हालांकि 5G फोन का नाम बताए बिना कहा है कि स्मार्टफोन में आ रहा वेपर चेंबर LG V40 ThinQ में आ रहे हीट पाइप के मुकाबले 2.7 गुना बेहतर हीट डिसेप्शन करेगा।
<strong>
</strong>इसके अलावा इस बात की पुष्टि हो गई है कि स्मार्टफोन में 4,000mAh बैटरी होगी। LG इसके अलावा MWC 2019 में फ्लैगशिप फोन LG G8 को भी लॉन्च कर सकता है। हालांकि अभी इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी का आगामी 5G फोन LG G8 ThinQ होगा या फिर कोई। इस हफ्ते की शुरुआत में LG ने “goodbye touch” टैगलाइन के साथ 13 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिससे पता चलता है कि कंपनी का अगला डिवाइस जेस्चर कंट्रोल सपोर्ट के साथ आता है।
अगस्त 2017 में LG ने LG V30 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, इसके बाद कंपनी ने V30S ThinQ और उसके बाद MWC 2018 में V30S ThinQ को लॉन्च किया था।