Flipkart पर चल रहे Big Billion Days सेल में LG G8X ThinQ ड्यूल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। कंपनी के दावे के मुताबिक, महज 12 घंटे में ही इस स्मार्टफोन के 1.75 लाख से ज्यादा यूनिट्स सेल हो गए हैं। जिससे कंपनी का कुल 350 करोड़ रुपये का रिवेन्यू जेनरेट हुआ है। दक्षिण कोरियाई कंपनी LG ने अपने इस ड्यूल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की है। इसके अलावा फेस्टिवल सेल में बैंक कैशबैक के अलावा नो-कॉस्ट EMI ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। Also Read - flipkart phones under 7000: फ्लिपकार्ट पर Sale, 7000 से कम में खरीदें ये Best Smartphone
कीमत और ऑफर
LG G8X ThinQ इस सेल में 21,990 रुपये की कीमत में Flipkart पर लिस्टेड है। सेल की शुरुआत में इसकी कीमत 19,990 रुपये थी। अगर, हम स्मार्टफोन की सबसे कम कीमत को लेते हैं तो भी अगर कंपनी के रिवेन्यू को जोड़ें तो 12 घंटे में कंपनी ने 1.75 लाख यूनिट्स बेच दिए हैं। कल शाम इस स्मार्टफोन को दोबारा सेल के लिए उपलब्ध कराया गया। Also Read - Moto E7 Power की पहली सेल आज, ऑफर में खरीदें 5000mAh बैटरी वाला यह सस्ता फोन
LG G8X ThinQ केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन 6GB RAM + 128GB में आता है। इस पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis bank कार्ड धारकों को 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, फोन पर नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर की जा रही है। इसे 2,444 रुपये की EMI में खरीदा जा सकता है। फोन की खरीद पर 16,400 रुपये तक का एक्सचेंज भी ऑफर किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को भारत में 49,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। Also Read - Flipkart पर फ्री में मिल रहे Samsung, Realme और Xiaomi स्मार्टफोन, डिटेल में जानें ऑफर
स्पेसिफिकेशन्स
फोन के फीचर्स की बात करें तो LG G8X ThinQ में 6.4 इंच का फुल HD+ OLED FullVision डिस्प्ले दिया गया है। फोन Android 9 Pie पर रन करता है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 855 SoC पर काम करता है। फोन में 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 2TB तक एक्सपेंड की जा सकती है। इसमें एक 2.1 इंच की मोनोक्रोमिक डिस्प्ले दी गई है। इसके मोनोक्रोमिक डिस्प्ले में बैटरी लाइफ और नेटवर्क आदि के नोटिफिकेशन्स देखे जा सकते हैं।
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन में 12MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 13MP का सेकेंडरी सुपर वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसमें AI एक्शन शॉट फीचर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।