LG Q92 स्मार्टफोन को एलजी ने होम मार्केट साउथ कोरिया में लॉन्च कर दिया है। LG Q92 स्मार्टफोन को कंपनी ने Snapdragon 765G SoC के साथ पेश किया है। इस स्मार्टफोन के बैक में कंपनी ने क्वार्ड कैमरा सेटअप दिया है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए इसमें पंच होल डिस्प्ले दिया है। Also Read - LG K42 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 5 कैमरे और 4000mAh बैटरी
LG Q92 स्मार्टफोन स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप काफी यूनीक है जिसमें कंपनी ने दो बड़े सेंसर और दो छोटे कैमरे सेंसर दिए हैं। LG Q92 स्मार्टफोन का प्राइमेरी रियर कैमरा सेंसर 48-मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही इसमें कंपनी ने 4,000mAh की बैटरी दी है। Also Read - LG Rollable Teased at CES 2021 : LG का रोल होने वाला स्मार्टफोन, खींचने पर बन जाता है टैबलेट
LG Q92 Price
LG Q92 स्मार्टफोन को कंपनी ने साउथ कोरिया में KRW 4,00,000 (करीब 25,000 रुपये) कीकीमत में पेश किया है। यह स्मार्टफोन सिंगल 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। LG Q92 स्मार्टफोन स्मार्टफोन को व्हाइट, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Also Read - CES 2021: LG लाया स्मार्ट बेड, कई शानदार OLED TV से भी उठा पर्दा
LG Q92 Specifications
LG Q92 स्मार्टफोन की सेल 6.67-इंच की फुल-HD+ पंच होल डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। LG Q92 स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 765G SoC के साथ 6GB RAM के साथ पेश किया है।
LG Q92 स्मार्टफोन में क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस स्मार्टफोन का प्राइमेरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ पेश किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का सेंसर दिया है।
LG Q92 स्मार्टफोन को 4,000mAh की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल बैंड Wi-Fi, 5G नेटवर्क, Bluetooth v5.0, NFC, USB Type-C पोर्ट दिया है। LG Q92 स्मार्टफोन के डायमेनशन 166.5×77.3×8.5mm है और इस स्मार्टफोन का भार 193 ग्राम है। LG Q92 स्मार्टफोन स्मार्टफोन के दूसरे फीचर्स की बात करें Google Lens सपोर्ट, MIL-STD-810G सर्टिफिकेशन, IP68 रेंटिंग है।