LG ने ग्लोबल टेक इवेंट CES 2021 में रोलेबल फोन (LG Rollable) को टीज किया है। LG ने इस फोन को अपने इवेंट के शुरुआत और अंत में दिखाया। फिलहाल कंपनी ने इस फोन को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। LG का यह फोन यूनिक रिसाइजेबल स्क्रीन (unique resisable screen) के साथ आता है जो कंपनी का एक एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट (Explorer Project) है। LG Rollable स्मार्टफोन का डिजाइन चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo के Oppo X 202 स्मार्टफोन की तरह है। LG Rollable का यह रोलेबल स्मार्टफोन एक ओर से खींचा जा सकता है, जिससे यह फोन टैब में बदल जाता है। Also Read - 45 दिनों की बैटरी बैक-अप वाले Amazfit GTS 2e, GTR 2e की कीमत लॉन्च से पहले रिवील
CES 2021 में टीज किया LG Rollable
CES 2021 के अपने इवेंट में LG ने LG Rollable स्मार्टफोन को शुरुआत में टीज किया है। डिजाइन की बात करें तो LG का यह फोन Rollable दूसरे स्मार्टफोन की तरह की दिखाई देता है, जिसके किनारों में पतले बैजल और टॉप और बॉटम में थोड़ा मोटा बैजल दिखाई देता है। इस डिस्प्ले के फ्रेम को दाई ओर से खींचने पर यह टैबलेट की तरह दिखाई देने लगता है। CES 2021 कॉन्फ्रेंस के अंत में कंपनी फिर से LG Rollable को टीज करती है और यह टैब से स्मार्टफोन में कंवर्ट हो जाता है। Also Read - OPPO A93 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी और 48MP कैमरा
LG ने फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। इसके साथ ही LG ने अपने न्यूजरूम में इस स्मार्टफोन को Explorer Project के दूसरे डिवाइस में लिस्ट किया है। यह स्मार्टफोन यूनीक रिसाइजेबल स्क्रीन के साथ आता है। LG का यह स्मार्टफोन भविष्य के स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी की एक झलक पेश करता है। Also Read - Oppo Reno5 Pro 5G की कीमत और ऑफर्स लॉन्च से पहले लीक, प्री-ऑर्डर पर मिलेगी इतनी छूट
LG पहले भी कर चुकी है टीज
यह पहली बार नहीं है कि LG ने अपना रोलेबल स्मार्टफोन टीज किया हो। इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2020 में LG Wing स्मार्टफोन को ऑफिशियल इवेंट में खींचने वाली डिस्प्ले को टीज किया है। CES 2021 के दौरान कंपनी इस फोन को टीज किया है।
LG Wing स्मार्टफोन के लॉन्च के दौरान रूमर्स थे कि LG Rollable स्मार्टफोन को कंपनी जून 2021 में लॉन्च किया है। इससे पहले नवंबर 2020 में LG के स्मार्टफोन के रेंडर्स लीक हुए थे, जिसकी डिस्प्ले किनारे में रोल होती थी। कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि कंपनी मार्च में इस फोन को लॉन्च कर सकती है। रूमर्स की माने तो LG Rollable स्मार्टफोन को 2,359 डॉलर (करीब 1.73 लाख रुपये) रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।