LG ने अपने मोस्ट हाइप्ड प्रीमियम ड्यूल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन Wing को लॉन्च कर दिया है। LG Wing 5G को आज आयोजित वर्चुअल ग्लोबल इवेंट में लॉन्च किया गया है। इसे फिलहाल दक्षिण कोरिया में सबसे पहले सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद इसे अमेरिका और यूरोपीय बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन में रोटेटिंग ड्यूल डिस्प्ले के अलावा 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। आइए, जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में। Also Read - LG K42 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 5 कैमरे और 4000mAh बैटरी
फीचर्स
LG Wing 5G के फीचर्स की बात करें तो इसका प्राइमरी स्क्रीन 6.8 इंच का दिया गया है। जो फुल एचडी P-OLED स्क्रीन के साथ आता है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20.5:9 दिया गया है। फोन का प्राइमरी स्क्रीन घूम के T-Shape में कनवर्ट होता है जो इसमें एक सेकेंडरी G-OLED डिस्प्ले दिखाई देती है, जो कि 3.9 इंच की साइज में दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में किसी भी तरह का कट आउट नहीं दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें मोटराइज्ड पॉप-अप कैमरा दिया गया है। Also Read - LG Rollable Teased at CES 2021 : LG का रोल होने वाला स्मार्टफोन, खींचने पर बन जाता है टैबलेट
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें Snapdragon X52 5G मॉडम दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि Quick Charge 4.0 फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB RAM + 128GB/256 GB के साथ आता है। फोन दो कलर ऑप्शन्स- Aurora Gray और Illusion Sky में आता है। Also Read - CES 2021: LG लाया स्मार्ट बेड, कई शानदार OLED TV से भी उठा पर्दा
LG Wing 5G के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 117 डिग्री है। फोन में इसके अलावा एक और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री का है।
फोन में गिम्ब्ल मोड, स्वीवेल मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग का एक्सपीरियंस देता है। फोन IP54 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। LG Wing 5G Android 10 पर रन करता है। कंपनी ने इस फोन की कीमत को अभी रिवील नहीं किया है।