जल्द ही हमें Made in India ब्रांडिंग वाले Apple iPhone 12 देखने को मिल सकते हैं। एप्पल अपनी लेटेस्ट सीरीज का भारत में प्रोडक्शन शुरू करने की योजना बना रही है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपनी 7 से 10 फीसदी मैन्युफैक्चरिंग भारत में शिफ्ट करने की प्लानिंग कर रही है। बता दें कि एप्पल पहले से ही भारत में iPhone SE, iPhone XR और iPhone 11 का प्रोडक्शन (कॉन्ट्रैक्ट पार्टनर के जरिए) करती है। Also Read - iPhone 13, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 mini के डिजाइन लीक, मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स
एप्पल के नए कदम के बाद भारत में iPhone 12 की कीमत कम हो सकती है, जो भारत में 69,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है। मेड इन इंडिया मार्क वाले iPhone 12 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में जल्द उपलब्ध हो सकते हैं। इसकी मदद से अमेरिकी कंपनी इंपोर्ट ड्यूटी के बोझ को कम कर सकती है। Apple iPhone 12 Mini के प्रोडक्शन को भी भारत में शिफ्ट करने की योजना बना रही है। Also Read - iPhone 12 5G बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, Apple का टॉप-10 में दबदबा
Apple iPhone 12 का शुरू हो सकता है प्रोडक्शन
पब्लिकेशन की मानें तो इस मामले में कंपनी ने अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं किया है। iPhone 12 सीरीज की तगड़ी सेल्स के बदौलत एप्पल ने चीनी कंपनी हुवावे को पछाड़ दिया है। साल 2020 की चौथी तिमाही में एप्पल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन गई है। इस तिमाही में कंपनी ने साल-दर-साल 3.3 फीसदी की बढ़त हासिल की है, जिससे उसका मार्केट शेयर 14.8 फीसदी हो गया है। Also Read - Flipkart Sale में 9901 रुपये तक सस्ते में खरीदें Apple iPhones, मिल रही शानदार डील
ET की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि एप्पल के अन्य मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स भी अपनी योजनाओं को आखिरी रूप देने में लगे है, जिसके बाद वह भारत में ऑपरेशन शुरू कर सकते हैं। इनमें से कुछ के नाम- Avary Holding (Shenzhen) PCB के लिए, BYD Electronics iPad के लिए, Luxshare Precision Industry Co एयरपॉड्स के लिए, Quanta Computer Incorporated मैकबुक के लिए और AT&S पीसीबी के लिए- हैं। कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।