महाराष्ट्र SSC 10वीं रिजल्ट 2018 के नतीजे आज आएंगे। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हाइर एजुकेशन (MSBSHSE) आज नतीजों की घोषणा करेगा। एएनआई के मुताबिक नतीजों की घोषणा दोपहर 1 बजे होगी। इस बार पिछले साल के मुताबले 10वीं का रिजल्ट एक हफ्ते पहले घोषित किया जा रहा है। MSBSHSE ने SSC Class 10 की परीक्षा को 1 मार्च से 24 मार्च 2018 तक आयोजित किया था। SSC Class 10 का रिजल्ट स्टूडेंट्स mahresult.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इससे पहले महाराष्ट्र बोर्ड ने 30 मई को 12वीं के नतीजे जारी किए थे। महाराष्ट्र बोर्ड ने कहा कि 17 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है। Also Read - Top-5 Laptops under 40,000: Acer से लेकर Asus तक 40 हजार रुपये तक के बेस्ट लैपटॉप
Also Read - Twitter ने 46,000 से ज्यादा अकाउंट्स को किया बैन, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आपAlso Read - Free Fire MAX में आया एक नया और शानदार 'Mad Scientist' बंडल, जानें इसे फ्री में पाने का तरीका
इससे पिछले साल 2017 में 88.77% स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि इस बार यह आंकड़ा बढ़ सकता है। 10वीं के स्टूडेंट्स जिन्होंने एसएससी 10वीं की परीक्षा दी है उन्हें नतीजों को जानने के लिए सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद उन्हें SSC रिजल्ट 2018 पर जाना होगा। यहां अपना रोलनंबर एंटर करके स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
हालांकि ऐसा भी संभव है कि रिजल्ट की घोषणा के बाद MSBSHSE’s की वेबसाइट कुछ देर के लिए स्लो हो जाए। हालांकि स्टूडेंट्स www.examresults.net/maharashtra, results.nic.in, results.maharashtraeducation.com or www.examresults.net पर भी अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा सभी स्टूडेंट्स SMS के जरिए आइडिया, वोडाफोन, रिलायंस जियो, टाटा और बीएसएनएल पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने रोलनंबर को 57766 या 58888111 पर भेजना होगा।