लोगों के ईमेल की जानकारी प्राप्त करने के बाद एक मेलवेयर प्रतिघंटा तीस हजार मेल ऐसे भेज रहा है जिनमें निर्दोष लोगों को यह बोलकर ब्लैकमेल किया जाता है कि वेबकैम के माध्यम से लिए गए उनके सेक्सुअल कंटेंट को वायरल किया जा सकता है। अब तक 2.7 करोड़ ऐसे मेल भेज जा चुके हैं। ग्लोबल साइबरसिक्योरिटी कंपनी चेक पॉइंट ने पांच महीने रिसर्च करने के बाद गुरुवार को कहा कि उसने फोरपीक्स (उर्फ ट्रिक) बॉटनेट का खुलासा किया है जो सेक्स के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले 30,000 मेल प्रतिघंटे सेंड कर रहा है। Also Read - WhatsApp मैसेज के जरिए फैल रहा है खतरनाक वायरस, आप भी हो सकते हैं शिकार
कंपनी ने कहा, “पिछले पांच महीनों के दौरान हमने इस पर निगरानी रखी, और हमने 11 बीटीसी को फोरपीक्स सेक्सटोर्सन (सेक्स के नाम पर ब्लैकमेल करना) के खातों में अब तक 1,10,000 डॉलर का लेनदेन पाया है।” कंपनी ने कहा कि ईमेल की गति और उनकी मात्रा चौंका देने वाली है। Also Read - भारत में हो सकता है चाइनीज साइबर अटैक का हमला, Email खोलते समय बरतें सतर्कता
शोधकर्ता गिल मानशारोव और एलेक्सी बुख्तेयेव ने कहा, “इसके पीछे साधारण योजना है। रिसीपेंट से संबंधित सेक्सुअल कंटेट को वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगे जाते हैं।” फोरपीक्स लगभग एक दशक से सक्रिय है और वर्तमान में लगभग 4,50,000 इनफेक्टेड होस्ट्स संचालित करता है। Also Read - नोवेल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus) से एप्पल के बिजनेस पर भी पड़ेगा असर!
डेली 40% Email को अनदेखा करते हैं ज्यादातर एंप्लॉयीज
हाइवर के सह-संस्थापक और सीईओ नीरज राउत ने कहा, “स्पष्ट रूप से ईमेल बातचीत करने का एक लोकप्रिय और आवश्यक जरिया है, लेकिन हाइवर स्टेट ऑफ ईमेल रिपोर्ट से यह निष्कर्ष निकाला गया है कि ईमेल की अव्यवस्था को देखते हुए इसमें महत्वपूर्ण फेरबदल की आवश्यकता है।”