MediaTek ने अपने मोबाइल चिपसेट पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करते हुए नया MediaTek Dimensity 1050 प्रोसेसर पेश कर दिया गया है। यह कंपनी का पहला चिपसेट है, जो कि डुअल mmWave और sub-6GHz 5G कनेक्टिविटी डिलीवर करता है। यह चिपसेट Full HD+ डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें, तो MediaTek Dimensity 1050 प्रोसेसर से लैस पहला स्मार्टफोन साल 2022 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Qualcomm Snapdragon W5/W5+: फ्लैगशिप स्मार्टवॉच के लिए लॉन्च हुए नए प्रोसेसर, देंगे दमदार बैटरी
MediaTek Dimensity 1050 Specifications
Also Read - Apple नहीं बना पाया खुद का 5G मॉडम, 2023 iPhone में भी होगा Qualcomm का चिप
Introducing #MediaTekDimensity1050, the 1st #mmWave 5G chipset that will power the next gen of #5Gsmartphones with seamless connectivity, displays, gaming, & power efficiency. #Dimensity930 & #MediaTekHelioG99 also join MediaTek’s 5G & gaming portfolio. https://t.co/4Z9kdfQRlP pic.twitter.com/7L1MJRmsg1 Also Read - Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 और Snapdragon 7 Gen 1 लॉन्च, इन स्मार्टफोन्स में मिलेंगे ये प्रोसेसर
— MediaTek (@MediaTek) May 23, 2022
फीचर्स की बात करें, तो MediaTek Dimensity 1050 चिपसेट 6nm-class पर बिल्ट प्रोसेसर है। फिलहाल, इस प्रोसेसर के कोर इफिशन्सी से जुड़ी जानकारी साफ नहीं की गई है। इसमें दो Arm Cortex-A78 कोर दिए गए हैं, जिनकी क्लॉक स्पीड 2.5GHz है। साथ ही इसमें गेमिंग व ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G610 दिया गया है। यह प्रोसेसर Full HD+ डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, यह चिपसेट 108MP कैमरा को भी सपोर्ट करेगा।
साथ ही इसमें HDR10+ प्लेबैक और Dolby Vision का सपोर्ट भी मिलता है। जैसे कि हमने बताया यह कंपनी का पहला ऐसा चिपसेट है जो mmWave और sub-6GHz 5G के बीच सहज कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें, तो MediaTek Dimensity 1050 प्रोसेसर से लैस पहला स्मार्टफोन साल 2022 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 और Snapdragon 7 Gen 1 लॉन्च
आपको बता दें, हाल ही में Qualcomm ने अपने दो लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 और Snapdragon 7 Gen 1 को पेश किया है। Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर फ्लैगशिप स्तर के स्मार्टफोन्स में दिया जाएगा, जबकि 7 सीरीज का नया Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर मिड-रेंज स्मार्टफोन में दिया जाएगा।
फीचर्स की बात करें, तो नए Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर को लेकर Qualcomm का कहना है कि यह अपने पिछले Snapdragon 8 Gen 1 वर्जन की तुलना में 10 प्रतिशत तेज सीपीयू परफॉर्मेंस डिलीवर करेगा। इसके अलावा, इसमें Kryo CPU और Adreno GPU मिलेगा। Snapdragon 7 Gen 1 में Adreno 662 GPU मिलता है, जो कि अपने पिछले वर्जन की तुलना में 20 प्रतिशत तेज परफॉर्मेंस डिलीवर करता है। इसके अलावा, यह चिपसेट डुअल 5जी कनेक्टिविटी और 4.4Gbps डाउनलोड स्पीड क्षमता के साथ आता है।