MediaTek ने एक नया फ्लैगशिप प्रोसेसर — MediaTek Dimensity 1300 — लॉन्च किया है। यह 6nm प्रोडक्शन प्रोसेस पर बना हुआ एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है, जो साल 2022 के फ्लैगशिप एंड्रॉइड डिवाइसेज में मौजूद होगा। Also Read - MediaTek Dimensity 9000 Plus हुआ लॉन्च, मिलेगी पहले से बेहतर स्पीड और गेमिंग
मीडियाटेक का नया चिपसेट कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए Dimensity 1200 प्रोसेसर का सक्सेसर है। परफॉर्मेंस और कीमत के मामले में यह चिप कंपनी के Dimensity 800 और 900 सीरीज चिपसेट से थोड़ा ऊपर है, लेकिन Dimensity 8100 और 9000 से थोड़ा नीचे है। Also Read - Qualcomm की बढ़ी टेंशन! MediaTek ने लॉन्च किए Dimensity 1050, Dimensity 930 और Helio G99 चिपसेट, जानें क्या है खास
हाल ही में लॉन्च हुए Realme GT Neo 3 में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर मौजूद है और Redmi K50 स्मार्टफोन Dimensity 9000 चिपसेट से लैस है। कंपनी का नया MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर OnePlus Nord 2T और Redmi Note 12 Pro जैसे स्मार्टफोन में देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं इसमें क्या खास है। Also Read - Samsung Galaxy S22 FE हुआ लीक, MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से हो सकता है लैस
MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर
MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट में ऑक्टा-कोर सेटअप है, जिसमें चार Cortex-A78 परफॉर्मेंस कोर हैं और चार Cortex-A55 एफिशन्सी कोर हैं। जहां तक परफॉर्मेंस कोर की बात है तो यहां पर एक Ultra A78 कोर है, जो 3GHz तक चलता है और तीन A78 सुपर कोर हैं, जो 2.6GHz तक चलते हैं। एफिशन्सी कोर 2GHz तक चलते हैं।
Dimensity 1300 TSMC के 6nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बना हुआ है। यह 64-बिट ऐप्लीकेशन सपोर्ट करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें ARM Mali-G77 MC9 GPU मिलता है, जो पिछले साल के Dimensity 1200 चिप में भी मौजूद है।
इस चिप में पिछले साल से बेहतर ISP है, जो 200MP तक सेंसर और फास्ट 4K स्ट्रीमिंग के लिए AV1 डिकोडिंग सपोर्ट करती है। यह चिप बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस देने का भी दावा करता है। यह चिप 16GB तक 4266Mbps LPDDR4x RAM, UFS 3.1 सपोर्ट, 2520 x 1080 168Hz स्क्रीन, डुअल सिम और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।