Meizu 16T चीन में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है, जो तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इनमें Whale Blue, Daylight Orange और Lake Green शामिल है। Meizu ने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: RMB 1,999 (लगभग 20,040 रुपये), RMB 2,299 ( लगभग 23,040 रुपये) और RMB 2,499 ( लगभग 25,050 रुपये) है। Also Read - Meizu 17 स्मार्टफोन के बारे में सामने आई खास जानकारी, जानिए क्या होंगे इसके बेहतरीन फीचर
Meizu 16T features, specifications
Meizu 16T में 6.5-इंच Super AMOLED नॉच-लैस डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 1080 x 2232 pixels रेजोल्यूशन के साथ आती है। यह ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 855 SoC के साथ आता है। स्मार्टफोन 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन Android 9 Pie OS बेस्ड Flyme 7 UI के साथ आता है। बेहतर गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए इसमें linear vibration मोटर और गेम मोड 4.0 शामिल है। Also Read - Meizu 17 5G का आधिकारिक रेंडर आया सामने, मिलेगा आकर्षक डिजाइन और फीचर्स
Also Read - Meizu 17 स्मार्टफोन AnTuTU पर हुआ स्पॉट, जानें क्या रहा बेंचमार्क स्कोर
स्मार्टफोन 4,500mAh बैटरी के साथ आता है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें Super mTouch इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 0.2 सेकंड में अनलॉक हो जाताॉ है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल है। इस सेटअप में 12-मेगापिक्सल का सोनी IMX362 मेन कैमरा है, जो PDAF, के साथ आता है। इसका दूसरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है, जो 118-डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू के साथ आता है।
इसका तीसरा 5-मेगापिक्स्ल का डेप्थ सेंसर का है, यह सेंसर f/1.9 अपर्चर के साथ आता है। इसमें 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए Meizu 16T में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5, GPS + GLONASS और USB Type-C शामिल है। इसमें कंपनी ने 3.5mm ऑडियो जैक भी शामिल है।