Meizu का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन Meizu 17 इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। बीते कई दिनों से इस स्मार्टफोन की लीक्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। मीजू का यह स्मार्टफोन अब AnTuTu पर लिस्ट हुआ है। AnTuTu बेंचमार्क स्कोर के साथ-साथ इस स्मार्टफोन की कुछ फीचर भी सामने आए हैं। Meizu 17 स्मार्टफोन के AnTuTu स्कोर का फोटो Weibo पर शेयर किया गया है। Also Read - Lenovo A7 स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा और 4000mAh के साथ हुआ लॉन्च
Meizu 17 स्मार्टफोन AnTuTu की वेबसाइट पर कोडनेम M2081 के साथ लिस्ट किया गया है। Meizu 17 स्मार्टफोन का AnTuTu स्कोर 580851 पॉइंट रहा है। इससे पहले Meizu 17 के दो स्मार्टफोनन China की सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C में मॉडल नेम M081Q और M081M के साथ लिस्ट किया गया है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक मॉडल नंबर M081M स्मार्टफोन कोडनेम M2081 वाला हो सकता हैं। Also Read - ColorOS 7 का अपडेट ओप्पो के इन स्मार्टफोन में मिलेगा, देखिए लिस्ट
Meizu 17 के स्पेसिफिकेशन्स
मेजू 17 स्मार्टफोन में आपको 6.5-inch AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90Hz हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जिसमें Snapdragon 865 5G modem होगा। फोन में 8जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। स्पेक शीट के मुताबिक इस फोन में हमें UFS 3.0 स्टोरेज मिल सकता है। Also Read - iQOO Neo 3 स्मार्टफोन इस तारीख को होगा लॉन्च, मिलेंगे कई खास फीचर
इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसका मुख्य कैमरा लेंस 64MP Samsung GW1 sensor होगा। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 8MP ultrawide camera, एक 5MP telephoto camera, और एक 2MP depth sensor होगा। हालांकि फोन के फ्रंट में कौन सा सेल्फी कैमरा होगा, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
Meizu 17 स्मार्टफोन में हमें स्टीरियो स्पीकर, Dolby Atmos, एक वर्टिकल लिनियर मोटर और एक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। फोन में कंपनी 4500 एमएएच की बैटरी दे सकती है, जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। हालांकि मेजू ने अभी तक इस स्मार्टफोन लॉन्चिंग तारीख का ऐलान नहीं किया है। इस स्मार्टफोन एक तस्वीर पहले भी सामने आ चुकी है, जिसमें इसका यूनिक कैमरा सेटअप दिखाया गया है, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि वह तस्वीर आधिकारिक फोन की है या नहीं।