मैजु ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन एम3एस को लॉन्च किया है। जो कि कंपनी के पिछले स्मार्टफोन मैजु एम3 का ही सफल वेरियंट है। जिसे इसी साल चाइना में लॉन्च किया गया था। वहीं अब कंपनी द्वारा नए मैजु एम3एस को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें एक वेरियंट में 3जी रैम और दूसरे में 3जीबी रैम दी गई है। 2जीबी रैम वेरियंट की कीमत 7,999 रुपए और 3जीबी रैम वेरियंट की कीमत 9,299 रुपए है। यह स्मार्टफोन तीन रंगों ग्रे, सिल्वर और गोल्ड के साथ एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट स्नैपडील पर उपलब्ध होगा। मैजु एम3एस में 2.5डी ग्लास डिजाइन दिया गया है। जिसमें फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध है। जहां मैजु एम3 में 2,870एमएएच की बैटरी दी गई थी वहीं मैजु एम3एस में 3,020एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। वहीं इसमें मेटल बॉडी और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं जो कि मैजु एम3 में नदारद हैं। Also Read - शाओमी Redmi 3S, Redmi 3S Prime और Redmi 4 को मिला MIUI 10 ग्लबोल स्टेबल रॉम अपडेट
मैजु एम3एस के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
मैजु एम3एस में 2.5डी ग्लास के साथ 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 1गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें माली-टी860एमपी2 जीपीयू दिया गया है। दो वेरियंट में में उपलब्ध इस स्मार्टफोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल मैमोरी और 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए मैजु एम3एस में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जिसमें क्विक सपोर्ट के साथ आॅटोमेटिक फेस फोकस उपलब्ध है। वहीं रीयर कैमरे में एलईडी फ्लैश की सुविधा उपलब्ध है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि कम रोशनी में भी शानदार सेल्फी क्लिक करने में सक्षम है। Also Read - रेडमी नोट 4, रेडमी 3S, रेडमी 4A समेत कई डिवाइसों के लिए रोलआउट हुआ शाओमी MIUI 10
एंडरॉयड 6.1 मार्शमेलो पर आधारित मैजु एम3एस में पावर बैकअप के लिए 3,020एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम कार्ड स्लॉट के अलावा वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3जी और 4जी उपलब्ध हैं। वहीं स्मार्टफोन में कुछ सेंसर जैसे प्रोक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और एसकेलेरोमीटर दिए गए हैं। Also Read - महज Rs. 10,000 की कीमत में 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आते हैं यह शानदार स्मार्टफोन
कीमत के आधार मैजु एम3एस को कुछ स्मार्टफोन से टक्कर मिल सकती है। जिसमें शाओमी रेडमी 3एस और लेनोवो वाइब के5 शामिल हैं। जिनकी कीमत 6,999 रुपए है। इसके अलाव माइक्रोमैक्स का कैनवस यूनाइट 4 प्रो स्मार्टफोन भी मैजु एम3एस का प्रतियोगी हो सकता है इसकी कीमत 7,499 रुपए है। तीनों ही स्मार्टफोन में 5-इंच का एचडी डिसप्ले, 2जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल मैमोरी, एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा के अलावा कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं।
वाइब के5 क्वालकॉम के 64-बिट स्नैपड्रैगन 415 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 2,750एमएएच की बैटरी है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है। वहीं रेडमी 3एस में 64-बिट 1.4गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 430 आॅक्टाकोर प्रोसेसर, 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और पावर बैकअप के लिए 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है।
वहीं माइक्रोमैक्स कैनवस यूनाइट 4 प्रो 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। यह एंडरॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित है। इसमें 12 रीजनल भाषाओं को सपोर्ट करने की क्षमता है। जिसमें हिंदी, बंगाली, उडिया, उर्दू, गुजराती, मलयालम, तेलुगु और तमिल आदि शामिल हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,900एमएएच की बैटरी है।
वहीं मैजु एम3एस स्मार्टफोन के 3जीबी वेरियंट को शाओमी रेडमी 3एस और रेडमी 3एस प्राइम से टक्कर मिल सकती है। रेडमी 3एस की कीमत 8,999 रुपए है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं इसमें 5-इंच का एचडी डिसप्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। वहीं रेडमी 3एस प्राइम में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा उपलब्ध है।
You Might be Interested
7999
6999
8999