प्रमुख लग्जरी कार कंपनी मर्सीडीज बेंज इंडिया ने अपने मर्सीडीज बेंज ‘सर्टिफाइड’ ब्रांड के तहत तीन साल में अब तक 12,000 से अधिक पुरानी कारें बेची हैं। Also Read - कंगना रनौत ने खरीदी Mercedes-Maybach S680 लक्जरी सिडैन, करोड़ों रुपये है कीमत
Also Read - भारत में लॉन्च हुई 2022 MERCEDES C-CLASS, जानिए कितनी है कार की कीमतकंपनी ने यहां जारी बयान में कहा है कि के पुरानी कारों की खरीदो फरोख्त से जुड़े उसके ब्रांड मर्सीडीज बेंज ‘सर्टिफाइड’ ने अपने परिचालन के तीन साल पूरे कर लिए। इस दौरान कंपनी ने 60 प्रतिशत बढोतरी के साथ 12000 से अधिक पुरानी कारें बेचीं। Also Read - मिर्जापुर के एक्टर ने खरीदी Mercedes-Benz GLS, जानिए कितनी है इस शानदार कार की कीमत
कंपनी के बयान में कहा गया है कि पुरानी कारों के संगठित बाजार में उसकी सबसे बड़ी भागीदारी है। कंपनी ने यह कारोबार 2010 में प्रूवन एक्सक्लूजिविटी के नाम से शुरू किया था। दिसंबर 2014 में इसे मर्सीडीज बेंज ‘सर्टिफाइड’ ब्रांड नाम दिया गया।