Facebook और Instagram लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक हैं। भारत में ज्यादातर लोग इनका यूज करते हैं। हाल में Meta ने अपनी लेटेस्ट Threat Assessment रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भारत में लगभग 300 अकाउंट के एक ब्रिगेडिंग नेटवर्क को हटा दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये अकाउंट बड़े पैमाने पर लोगों को किसी न किसी तरह परेशान करने के लिए एक साथ काम करते थे। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - Instagram-Facebook के इन-ऐप ब्राउजर कर सकते हैं यूजर्स की जासूसी, रहती है पल-पल की खबर
Meta ने हटाए इतने अकाउंट
बता दें कि Meta ने दूसरी तिमाही के लिए अपनी लेटेस्ट एडवर्सेरियल थ्रेट असेसमेंट रिपोर्ट जारी की है। Meta की यह रिपोर्ट तब आई है, जब सोशल मीडिया पर फैल रही नफरत और उत्पीड़न को लेकर चिंता बढ़ रही है। Also Read - Instagram Tips: आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को कोई और कर रहा यूज? ऐसे लगाएं पता और करें लॉग आउट
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह नेटवर्क फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर और टेलीग्राम सहित कई प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हटाए गए इन अकाउंट्स में एक्टिविस्ट, कॉमेडियन, अभिनेता और अन्य प्रभावशाली लोग शामिल हैं। मेटा रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिगेडिंग नेटवर्क दूसरों से उन लोगों को परेशान करने के लिए कह रहा था, जिन्होंने हिंदुओं के लिए अपमानजनक कंटेंट पोस्ट किया है। Also Read - Facebook Messenger में आ रहा WhatsApp वाला प्राइवेसी फीचर, हर चैट और कॉल होगी सिक्योर
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है फेसबुक और Instagram पर कई ग्रुप्स, लगभग 2,000 अकाउंट, पेजों को भी हटा दिया गया, जो भारत में महिलाओं को यौन कंटेंट और उत्पीड़न के साथ टार्गेट कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम एक मामले में एक अकाउंट ने कम से कम 700 लोगों को टार्गेट किया है। इस नेटवर्क द्वारा सबसे आम केटेंट उल्लंघन प्रकार में हेट स्पीच, बदमाशी और उत्पीड़न शामिल है।
लोग उठा रहे सवाल
Meta की पैरेंट कंपनी के डी-प्लेटफॉर्मिंग सिस्टम की अस्पष्टता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि 300 हिंदु समर्थकों के अकाउंट क्यों हटाए गए। प्रसार भारती के पूर्व CEO शशि शेखर वम्पति ने ट्वीट कर कहा है भारत में फेसबुक अकाउंट का इस तरह से बड़े पैमाने पर हटना कई बड़े सवाल खड़ा कर रहा है।