शाओमी जल्द ही भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 लॉन्च करने वाली है। यह भारत में कंपनी का पहला 5जी स्मार्टफोन होगा। शाओमी ने इसकी जानकारी दी है। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की प्रीबुकिंग की तारीखों का ऐलान कर दिया है। Mi 10 स्मार्टफोन भारत में 8 मई को लॉन्च हो रहा है और इसके साथ ही इस फोन फोन को 8 मई को दोपहर 2 बजे से प्रीऑर्डर कर सकेंगे। Also Read - शाओमी ने लॉन्च की Antibacterial T-shirt, जानिए क्या है कीमत
कंपनी इस स्मार्टफोन के प्रीऑर्डर पर मी वायरलेस पावर बैंक फ्री दे रही है। इस पावर बैंक की कीमत 2499 रुपये है। शाओमी का यह लॉन्च इवेंट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए होगी। शाओमी ने Mi 10 5G स्मार्टफोन के लॉन्च को लाइव स्ट्रीमिंग YouTube पर देख सकते हैं। शाओमी 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले Mi 10 5G स्मार्टफोन को कंपनी चीन और यूरोपीय मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। Also Read - डाटा चोरी पर बोला शाओमी (Xiaomi), Redmi Note 8, Xiaomi Mi 10 पर डाटा रिकॉर्ड करने का आरोप!
Mi 10 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.7-inch AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 1,120 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिवाइस में सिंगल होल पंच डिस्प्ले डिजाइन मिलता है और इसका पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट मौजूद है। पावर के लिए इसमें 4,780mAh की बैटरी लगी है। Also Read - Redmi K30 का सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर सकती है शाओमी, हुआ स्पॉट
This is gonna evoke a lot of excitement.
This is gonna #EvokeYourImagination.Mi fans, #Mi10 is launching on MAY 8th.
Yes, just 4⃣ days to go for the #108MP phone and more…
RT if you have been waiting for the launch date. pic.twitter.com/sFSfrpqIhB
— Mi India (@XiaomiIndia) May 4, 2020
यह फोन 30W वायर्ड फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें 10W रिवर्स वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसका मुख्य कैमरा लेंस 108 मेगापिक्सल का है। इसमें13MP+2MP+2MP के लेंस दिए गए हैं। फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Mi 10 की कीमत की बात करें तो इसे कंपनी ने CNY 3999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से 40,910 रुपये होती है। यह कीमत इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज की है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल को CNY 4,299 की कीमत में खरीदा जा सकता है। भारतीय रुपये में यह कीमत 43,980 रुपये होती है। इसका एक हाई एंड वेरिएंट है जिसे CNY 4,699 की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की है। भारतीय रुपये में यह कीमत 48,080 रुपये होती है।
Story Timeline
You Might be Interested
49999