Mi Band 6 के बाद अब कंपनी जल्द ही Mi Band 7 ला सकती है। अपकमिंग बैंड के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। लीक की मानें, तो मी बैंड 7 अपने पिछले मॉडल की तुलना में बड़े डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, बैंड में बेहतर ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) मिल सकता है। मी बैंड 6 भारत में पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुआ था। उम्मीद की जा सकती है कि मी बैंड 7 भी इस साल भारत में अगस्त तक लॉन्च हो सकता है। Also Read - 64MP कैमरा, 8GB तक RAM और 4250mAh बैटरी वाले Xiaomi 11 Lite NE 5G को धमाल ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका, Amazon पर मिल रहा Discount
मी बैंड कंपनी की किफायती फिटनेस ट्रेकर रेंज है। इसमें पिछले साल Mi Band 6 को भारत में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 3,499 रुपये है। वहीं, Mi Band 5 को 2,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। ऐसे में नेक्सट बैंड Mi Band 7 को लेकर कंपनी के सामने चुनौती है कि वह इसे किफायती रेंज में रखते हुए पुराने मॉडल्स की तुलना में अपग्रेड्स के साथ पेश करे। Also Read - Redmi Note 11T Pro और Redmi Note 11T Pro+ की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म, स्पेसिफिकेशन भी हुए लीक
Mi Band 7 Specifications leak
Mi Band 7 में पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल Mi Band 6 की तुलना में बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है। मी बैंड 6 1.56 इंच डिस्प्ले के साथ आया था। वहीं, Mi Band 5 में कंपनी ने 1.1-इंच का डिस्प्ले दिया था। इसके अलावा, नया बैंड नए ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड के साथ आ सकता है। इसमें वर्कआउट ट्रेकिंग के लिए इनबिल्ट GPS सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही यह 100 से ज्यादा वॉच फेस विकल्प देगा। Also Read - Xiaomi जल्द ला सकती है Xiaomi 12S सीरीज, स्पेसिफिकेशन हुए लीक
लीक की मानें, तो इसमें स्मार्ट अलार्म सेटअप मिलेगा। यह फीचर यूजर को सेट किए गए अलार्म टाइम से आधा घंटा पहले जगाने में मदद करेगा। साथ ही इसमें पावर सेविंग मोड भी मिल सकता है जो कि डिवाइस की बैटरी लाइफ को बढ़ाने का काम करेगा।
आपको बता दें, पिछले साल मार्च महीने में Mi Band 6 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। वहीं, भारत में यह अगस्त में लॉन्च हुआ। अटकलें लगाई जा सकती है कि मी बैंड 7 ग्लोबल मार्केट में मार्च यानी इस महीने दस्तक दे सकता है।