Amazon India और Xiaomi ने मिलकल Mi Days Sale का आयोजन किया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अकसर इस सेल का आयोजन करता रहता है। इस सेल के दौरान अकसर दोनों कंपनियां मिलकर Xiaomi और Redmi स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और कुछ ऑफर्स की पेशकश करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। सेल आज से शुरू हो चुकी है और 14 सितंबर तक चलेगी। इस चार दिनों की सेल के दौरान Xiaomi अपने स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और डील्स की पेशकश कर रहा है। Amazon ने इस सेल के लैंडिंग पेज पर ज्यादातर स्मार्टफोन के अभी तक की सबसे कम कीमत में बेचे जाने का दावा किया है। हालांकि बता दें कि हम इन स्मार्टफोन को इससे पहले आयोजित की गई कुछ सेल में इन कीमतों में बिकते हुए देख चुके हैं। Also Read - Xiaomi भारत में जल्द लॉन्च करेगी Redmi TV, कम कीमत में मिलेगी 'XL' साइज की स्क्रीन
Amazon की लिस्टिंग के मुताबिक, ग्राहकों को कंपनी Xiaomi स्मार्टफोन पर 8,000 रुपये तक का डिस्काउंट और 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा ग्राहक सेल में मिल रहे स्मार्टफोन को ICICI बैंक के कार्ड के जरिए खरीद कर 1,500 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट भी पा सकते हैं। यहां हम आपको सेल में मिल रहे सभी ऑफर्स की जानकारी देने जा रहे हैं। Also Read - Xiaomi Redmi K40 और Redmi K40 Pro भारत में Mi 11X और Mi 11X Pro के नाम से किए जा सकते हैं लॉन्च
Mi Days Sale: पुराने डिवाइसों पर मिल रहा है डिस्काउंट
Xiaomi Mi A2 Deal
सेल के दौरान Xiaomi Mi A2 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसका 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसे ग्राहक 12,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। बता दें कि Mi A2 के इस वेरिएंट को कंपनी ने 16,999 रुपये में लॉन्च किया था। ग्राहक इस सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI पर खरीद कर एक्स्ट्रा 5 प्रतिशत और डेबिट कार्ड के जरिए EMI पर खरीद कर 10 प्रतिशत के एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। Also Read - ...तो इस वजह से बदला Amazon App का लोगो (Logo)
Redmi 6A, Redmi 6 Pro Deal
Redmi 6A को कंपनी 6,199 रुपये में बेच रही है। इस कीमत में ग्राहकों को इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलती है। इसी तरह Redmi 6 Pro स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है, जिसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को Mi Days Sale के दौरान 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
ग्राहक इस सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI पर खरीद कर एक्स्ट्रा 5 प्रतिशत और डेबिट कार्ड के जरिए EMI पर खरीद कर 10 प्रतिशत के एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। हालांकि आपको बता दें कि इस डील को पाने के लिए आपकी कार्ट वैल्यू कम से कम 8,000 रुपये होनी चाहिए।
Redmi 7 Deal
Redmi 7 को कंपनी इस सेल के दौरान 7,499 रुपये में बेच रही है। Amazon का दावा है कि यह स्मार्टफोन अभी तक की सबसे कम कीमत में लिस्ट किया गया है। इस कीमत में ग्राहकों को 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलती है। आप इस स्मार्टफोन को बैंक ऑफर के जरिए इससे भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि बता दें कि ICICI बैंक EMI डिस्काउंट पाने के लिए कार्ट वैल्यू कम से कम 8,000 रुपये होनी चाहिए।
Redmi Y3 Deal
Redmi Y3 के 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन इस Mi Days Sale के दौरान अभी तक की सबसे कम कीमत में बेचा जा रहा है। हालांकि इससे पहले हुई सेल में भी यह स्मार्टफोन इतनी ही कीमत में बेचा गया है। इसके अलावा Mi Exchange के तहत 1,000 रुपये का एक्सट्रा ऑफ मिल रहा है।
Mi Days Sale Poco F1 Deal
Poco F1 को ग्राहक 18,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। यह कीमत इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन का 8GB+256GB वेरिएंट 22,890 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। Poco F1 पर Amazon 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि बता दें कि यह स्मार्टफोन अकसर इसी कीमत में बेचा जाता है।