शाओमी ने आखिरकार अपना Mi Portable Electric Compressor भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी Mi Portable Electric Compressor को पिछले एक हफ्ते से टीज कर रही थी। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को क्राउडफंडिंग के तहत लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 2,299 रुपये है। चीन में भी इस कंप्रेसर की कीमत लगभग इतनी ही है। यह गैजेट भारत में सिर्फ ब्लैक रंग में लॉन्च हुआ है, जिसकी शिपिंग 10 अगस्त से शुरू होगी। Mi Portable Electric Compressor सिलिंड्रिकल शेप में आता है। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
Mi Portable Air Compressor की खास बातें
इस पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कंप्रेसर का निर्माण एलुमिनियम एलॉय और high-precision टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। पोर्टेबल इलेक्ट्रिक पंप को कई सारे नोजल के साथ लॉन्च किया है, जिसकी मदद से इस पंप का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। इसे एक कॉम्पैक्ट बॉडी में फिट किया गया है, जिसकी वजह से इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है। शाओमी का Mi Portable Air Compressor आसानी से 215/60/R17 कार टायर में हवा भर सकता है। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
शाओमी के मुताबिक एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस कंप्रेसर की मदद से पांच बार कार टायर में हवा भरी जा सकती है। जबकि मोटरसाइकिल टायर में 6 बार हवा भरी जा सकती है। वहीं साइकिल टायर में 8 बार और एक फुटबॉल में 0 psi से 120 psi तक 7 बार हवा भरी जा सकती है। इस कंप्रेसर के साथ शाओमी 0.2-10.3bar/3-150psi के इंफ्लेशन प्रेसर रेंज प्रदान कर रही है। Also Read - Redmi MAX TV स्मार्ट टीवी 86-इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
जो ±2psi की सटीक सेंसर ऑफर करता है। यह बेहद कम आवाज करता है और डिवाइस फुल चार्ज होने के बाद यह अपने आप ही बंद हो जाता है। इसमें पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसमें तीन घंटे से भी कम वक्त में चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ चार्जिंग के लिए 5वोल्ट- 2 एंपियर चार्जर मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इस कंप्रेसर में एक डिस्प्ले भी मिलता है, जो प्रेसर आदि की जानकारी प्रदान करता है।