शाओमी ने भारत में वायलेस ईयरफोन्स Mi True Wireless Earphones 2C को लॉन्च कर दिया है। Xiaomi ने इस TWS ईयरफोन्स को Flipkart Big Billion Days sale से ठीक पहले लॉन्च किया है। इन ईयरफोन्स के साथ शाओमी ने भारत में Mi 10T और Mi 10T Pro स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च किया है। Also Read - Xiaomi भारत में जल्द लॉन्च करेगी Redmi TV, कम कीमत में मिलेगी 'XL' साइज की स्क्रीन
Mi True Wireless Earphones 2C ईयरफोन्स को लेकर शाओमी का दावा है कि यह ईयरफोन्स चार्जिंग केस के साथ सिंगल चार्ज में 20 घंटे की बैटरी ऑफर करते हैं। इस ईयरफोन को ड्यूल माइक इनवायरमेंट नॉइस कैंसिलेशन (ENC),और 14.2mm ड्राइवर के साथ पेश किया है। Also Read - Xiaomi Redmi K40 और Redmi K40 Pro भारत में Mi 11X और Mi 11X Pro के नाम से किए जा सकते हैं लॉन्च
Mi True Wireless Earphones 2C : Price in India
Mi True Wireless Earphones 2C को भारत में शाओमी मेंं 2,499 रुपये की कीमत में पेश किया है। शाओमी का यह ईयरफोन सिंगल व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। शाओमी का यह ईयरफोन Flipkart, Mi.com, और पार्टरन रिटेल स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Also Read - 64MP कैमरा, 6GB, 33W फास्ट चार्जिंग और 32MP सेल्फी कैमरा वाला Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max हुआ सस्ता, 727 रुपये EMI पर खरीदने का मौका
It’s time to experience the high-quality sound with the #TrueWirelessEarphones2. Multiple musical notes
Priced at ₹2,499.
Grab the #TrueWirelessEarphones2 starting today from https://t.co/D3b3QtmvaT, @Flipkart, Mi Home and Retail stores. pic.twitter.com/rLhgIVtX8j
— Mi India #Mi10TSeries5G (@XiaomiIndia) October 15, 2020
Mi True Wireless Earphones 2C : Features
शाओमी का लेटेस्ट Mi True Wireless Earphones 2C को 14.2mm ड्राइवर और SBC/ AAC ऑडियो कॉडेक्ट के साथ पेश किया है। यह ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 5 घंटे का बैकअप ऑफर करता है। इसके साथ ही चार्जिंग केस के साथ यह ईयरबड्स कुल 20 घंटे का बैकअप ऑफर करता है। शाओमी के यह ईयरबड्स 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं। इसके साथ ही चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया है।
Mi True Wireless Earphones 2C को ड्यूल माइक ENC के साथ लॉन्च किया गया है। इन ईयरबड्स को ऑटो पेयर और ऑटो कनेक्ट फीचर के साथ-साथ इन-ईयर डिटेक्शन सेंंसर के साथ पेश किया गया है। यानी जैसे ही आप इन ईयरबड्स को कानों से बाहर निकालेंगे ऑडियो अपने आप पॉज हो जाएगा।
Mi True Wireless Earphones 2C का भार मात्र 48 ग्राम है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें प्ले/पॉज, कॉल आंसर, कॉल रिजेक्ट और वॉइस असिस्टेंट के लिए टच कंट्रोल दिया है। इस ईयरबड्स को Android, iOS, और Windows डिवाइसेस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।