माइक्रोमैक्स ने हाल ही में कैनवस फायर 4जी स्मार्टफोन लाॅन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने अब इसका नया संस्करण कैनवस फायर 4जी+ को पेश किया है। माइक्रोमैक्स कैनवस फायर 4जी+ कंपनी की आॅफिशियल साइट पर लिस्ट है। फिलहाल फोन की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। Also Read - माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किए तीन 4जी एंडरॉयड स्मार्टफोन
माइक्रोमैक्स कैनवस फायर 4जी+ की खासियत है कि इसमें डुअल फ्रंट स्पीकर्स दिए गए हैं। वहीं फोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 4.7-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। Also Read - भारत में 4जी फोन लॉन्च करने के लिए मीडियाटेक से की साझेदारी
फोन में 1गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।
5 जनवरी के को लॉन्च हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी एस7
माइक्रोमैक्स कैनवस फायर 4जी+ में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस दिए गए हैं।
फोन में पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है जो कि कंपनी के अनुसार 7 घंटे का टाॅकटाइम और 240 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। फोन में अमेजन शाॅप, क्लिन मास्टर, फर्स्टटच और स्कैनडीड जैसे एप्लिकेशन प्रीलोडेड हैं।
You Might be Interested
6875