माइक्रोमैक्स द्वारा कैनवस सीरीज में नया स्मार्टफोन पेश किया गया है। कंपनी ने माइक्रोमैक्स कैनवस पेस 4जी मॉडल का प्रदर्शन किया है। कंपनी ने इसके लिए कोई प्रेस विज्ञप्ति नहीं भेजी है लेकिन फिलहाल इसे कंपनी के आॅफिशियल साइट पर लिस्ट किया गया है। Also Read - रिलायंस जियो जल्द बड़ी स्क्रीन वाला सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करेगी
साइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस फोन में अमेजन, स्नैपडील और सावन जैसे कई खास एप्लिकेशन प्री-लोडेड हैं। Also Read - दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 4G हैंडसेट बाजार होगा भारत: रिपोर्ट
माइक्रोमैक्स कैनवस पेस 4जी के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें 480×854पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5-इंच का आईपीएस डिसप्ले है। यह फोन 1.1गीगाहट्र्ज क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। Also Read - इंटेक्टस ने उतारा सस्ता 4जी स्मार्टफोन क्लाउड ज्वेल, कीमतः 5,999 रुपए
इस एप्लिकेशन से ले सकते हैं मुफ्त में वाईफाई का मजा
फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसके अलावा उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए माइक्रोमैक्स कैनवस पेस 4जी में 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित माइक्रोमैक्स कैनवस पेस 4जी मे 4जी एलटीई के अलावा 3जी, वाईफाई, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 2,500एमएएच की बैटरी है। कंपनी के अनुसार 9 घंटे का टाॅकटाइम और 375 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।