अमेरिका की शीर्ष सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध से उसके उन कर्मचारियों को राहत देने की मांग की है जो सरकार के आव्रजन, वीजा और सीमा सुरक्षा संबंधी आदेश से प्रभावित हो रहे हैं। इसी आदेश के चलते उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भी ट्रंप के कारोबारी सलाहकार समूह से इस्तीफा दे दिया है। Also Read - Internet Explorer के बाद अब Google की ये पॉपुलर सर्विस हो गई बंद, यूजर्स को लगा झटका
Also Read - Internet Explorer रिटायर, 27 साल की सर्विस के बाद Microsoft ब्राउजर हो रहा बंदअमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और गृह सुरक्षा मंत्री जनरल :सेवानिवृत्त: जॉन केली को लिखे एक पत्र में कंपनी के मुख्य विधि अधिकारी ब्रैडफोर्ड एल. स्मिथ ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के 76 कर्मचारियों और 41 आश्रितों के पास अमेरिका में रहने और काम करने के लिए अस्थायी :नॉन-इमिग्रेंट: वीजा है और वह सरकार के इस कार्यकारी आदेश से प्रभावित हैं। Also Read - चीनी हैकर्स के निशाने पर तिब्बती शरणार्थी, खतरनाक वायरस Follina के जरिए पहुंचा रहे नुकसान
इसे भी देखें: LG G6 की नई तस्वीर हुई लीक, ऐसा दिखता ये नया स्मार्टफ़ोन
उन्होंने लिखा है, ‘‘इन कर्मचारियों और उनके परिवारों से संपर्क करने के बाद हमें यह पता चला कि उनमें से कुछ को वाकई जरूरत है। उदाहरण के तौर पर हमारी चिंता उन परिवारों को लेकर है जिनमें बच्चे अपने किसी एक या दोनों अभिभावक से पिछले शुक्रवार से अलग हैं क्योंकि वे अमेरिका से बाहर गए थे और अब आदेश के कारण देश में वापस नहीं आ सकते और ऐसे में वे अपने घर से दूर हैं।’’